आतंकी हमजा लादेन के मारे जाने का गिरिराज ने किया स्वागत, कहा- ऐसे ही दुनिया से हो आतंक का सफाया

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 01 Aug 2019 09:28:55 PM IST

आतंकी हमजा लादेन के मारे जाने का गिरिराज ने किया स्वागत, कहा- ऐसे ही दुनिया से हो आतंक का सफाया

- फ़ोटो

DESK: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खुंखार आतंकी ओसामा बिन लादेने के बेटे और आतंकी हमजा लादेन के मारे जाने की खबर का स्वागत किया है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि अमेरिका ने दो साल तक अभियान चलाकर इस आतंकी को मार गिराया. यह स्वागतयोग्य है. https://twitter.com/girirajsinghbjp/status/1156941376778407936?s=12 गिरिराज सिंह ने आगे लिखा है कि आतंकियों के खिलाफ यह परिभाषा पूरे विश्व में लागू होनी चाहिए जिससे आतंक का सफाया हो सके. बता दें कि अमेरिका ने यह दावा किया है कि खूंखार आतंकी हमजा लादेन को उसने एक ऑपरेशन में मार गिराया है.