जमीन धंसने से 2 महिलाओं की मौत, चूल्हा बनाने के लिए लाने गई थी मिट्टी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 31 Dec 2023 08:26:35 PM IST

जमीन धंसने से 2 महिलाओं की मौत, चूल्हा बनाने के लिए लाने गई थी मिट्टी

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: समस्तीपुर में दो महिलाएं चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गयी थी जहां मिट्टी निकालने के दौरान धंसने से दोनों की मौत हो गयी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा। 


मृतका की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा मिल्की गांव की रहने वाली रेणु देवी और मंजू कुमारी के रूप में हुई है। जो घर में चूल्हा बनाने के लिए मिट्टी लाने गई थी। मिट्टी की खुदाई के दौरान मिट्टी नीचे गिरा और दोनों की उसमें धंसने से मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की कार्रवाई शुरू की। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।