1st Bihar Published by: 13 Updated Thu, 29 Aug 2019 07:47:21 AM IST
- फ़ोटो
DESK: जम्मू-कश्मीर में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के 5 जिलों में मोबाइल सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है. डोडा, किश्तवार, रामबाण, राजौरी और पूंछ में मोबाइल सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं. 5 अगस्त से इन जिलों में मोबाइल सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया था. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद सरकार ने एहतियातन इन जिलों में मोबाइल कॉलिंग के साथ इंटरनेट सेवाओं पर भी पाबंदी लगा दी थी. अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने के बाद इन 5 जिलों में मोबाइल कॉलिंग सेवाओं के साथ इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.