मध्यप्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का निधन, भोपाल के नर्मदा अस्पताल में ली अंतिम सांस

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 21 Aug 2019 01:29:02 PM IST

मध्यप्रदेश के पूर्व CM बाबूलाल गौर का निधन, भोपाल के नर्मदा अस्पताल में ली अंतिम सांस

- फ़ोटो

BHOPAL: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बाबूलाल गौर का आज निधन हो गया. आज सुबह भोपाल के नर्मदा अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. 89 साल के बाबूलाल गौर की तबीयत मंगलवार को ज्यादा बिगड़ गई थी. उनका ब्लड प्रेशर कम होने के साथ पल्स रेट भी गिर गया था. बाबूलाल गौर की किडनी पूरी तरह काम नहीं कर रही थी. वो पिछले 14 दिनों से नर्मदा अस्पताल में वेंटिलेटर पर थे. बाबूलाल गौर के निधन से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है. बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून 1930 को यूपी के प्रतापगढ़ में हुआ था. बचपन में ही बाबूलाल गौर भोपाल चले गए और यहां शराब का कारोबार करने लगे. 1946  में बाबूलाल गौर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य बने. 1974 में बाबूलाल गौर ने भोपाल दक्षिण विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा और जीता था.