1st Bihar Published by: PRASHANT KUMAR Updated Thu, 06 Oct 2022 12:24:58 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले आरोपी को बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मनीगाछी के ब्रह्मपुरा गांव के सुनील कुमार मिश्र का बेटा राकेश कुमार मिश्र है, जिसे मुंबई पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक बुधवार शाम करीब 4 बजे पुलिस सादे लिवास में आरोपी राकेश के घर पहुंच गई। उस समय घर का मेन गेट बंद था। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया तो राकेश ने ही दरवाजा खोला। इसी बीच पुलिस ने तुरंत राकेश के मोबाइल पर कॉल किया। राकेश के कॉल रिसीव करते ही पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया।
राकेश की गिरफ्तारी के बाद इलाके में वह चर्चा का विषय बन गया है। लोगों का कहना है कि आरोपी मानसिक बीमारी का शिकार है। राकेश के पिता सुनील कुमार मिश्र बिहार इंटर काउंसिल में कार्यरत हैं।