मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

1st Bihar Published by: 13 Updated Wed, 14 Aug 2019 12:11:12 PM IST

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार

- फ़ोटो

MUNGER: मुंगेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार के साथ सात अपराधियों को धर दबोचा है. पुलिस ने 4 पिस्टल, 20 ज़िंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरणों के साथ 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नया रामनगर थाना क्षेत्र के पहाड़ियों में अपराधी अवैध हथियार निर्माण का काम कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई और बड़ी संख्या में हथियार के साथ अपराधियों को धर दबोचा गया. गिरफ्तार अपराधियों के नाम प्रभाकर कुमार, सुशील कुमार, धनुषधारी तांती, बलराम तांती, कर्ण कुमार, पिंटू कुमार साह और मुन्ना मंडल हैं. इन सभी अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट