अभी-अभी : आरा में एक व्यक्ति का मर्डर, दो पक्षों में फैला तनाव

1st Bihar Published by: 7 Updated Mon, 15 Jul 2019 07:18:47 PM IST

अभी-अभी : आरा में एक व्यक्ति का मर्डर, दो पक्षों में फैला तनाव

- फ़ोटो

ARA : बिहार में बढ़ते अपराध का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां एक अधेड़ का मर्डर हो गया है. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पूरी वारदात जिले के चरपोखरी थाना इलाके के कोयल गांव की है. जहां पहले से चले आ रहे आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व के आपसी विवाद में व्यक्ति की जान गई है. इस वारदात से दोनों पक्षों में तनाव का माहौल है. घर में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चरपोखरी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. आरा से के के सिंह की रिपोर्ट