1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 12 Apr 2020 02:13:17 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय में लॉकडाउन के बावजूद भी अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. अपराधी आए दिन पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
ताजा मामला डंडारी थाना इलाके के कटहरी गांव का है, जहां रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने वृद्ध की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक वृद्ध की पहचान कटहरी निवासी 70 वर्षीय लक्ष्मी साह के रूप में कई गई है.
मृतक के पुत्र गंडौरी साह ने बताया कि उसके पड़ोसी से जमीन को लेकर आपसी विवाद चल रहा था, जिसे लेकर ही उसके पिता की हत्या की गई है. मृतक के बेटे के अनुसार सूचना दिए जाने के काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं इस बाबत पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच की जा रही है.