1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Sat, 21 Oct 2023 07:47:57 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में शारदीय नवरात्रि की धूम मची है। माता के पट खुलने के साथ ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शहर से लेकर गांव तक माता के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। पूजा समिति द्वारा जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भक्ति संगीत व वैदिक मंत्रों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है।
जिले के शहरी क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के साथ-साथ बेनीबाद ओपी के बलौर, रमौली, केवटसा, कांटा, महेशवाड़ा, तेजौल, गायघाट, गोदनपट्टी समेत अन्य पूजा स्थलों पर विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की जा रही है। इधर, पूजा स्थल पर आकर्षक रूप से पंडाल को सजाया गया है।
बता दें कि शारदीय नवरात्र को लेकर शनिवार की सुबह मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की लंबी कतार विभिन्न पूजा पंडालों में उमड़ पड़ी। भक्त हाथ में फूल माला, नारियल,चुनरी,एवम प्रसाद लेकर अपने बारी का इंतजार करते दिखे। पूरा मंदिर परिसर मां के जयकार से गूंजे उठा।पूजा अर्चना के लिए अलग अलग जगहों से श्रद्धालु पहुंचे थे।


