1st Bihar Published by: Updated Tue, 12 Nov 2019 11:22:38 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में होने वाली सेना बहाली रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन करने की आज आखिरी तारीख है.
इसके लिए अभ्यर्थी सेना की वेबसाइट www. joinindianarmy. nic. in पर जाकर आज रात 12 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी. 13 नवंबर के बाद सेना की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड किया जाएगा और 28 नवंबर से 12 दिसंबर के बीच चक्कर मैदान में सेना की बहाली की प्रक्रिया होगी.
यह बहाली सिर्फ पुरूष की श्रेणी में होने जा रही होगी. इसमें सैनिक समान्य ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक/नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक क्लर्क/स्टोरकीपर तकनीकी, सैनिक ट्रेडसमैन (10वीं व आठवीं पास) के पद पर बहाली ली जाएगी.