1st Bihar Published by: 3 Updated Mon, 15 Jul 2019 09:18:51 AM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा टल गया. जहां रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. आपको बता दें कि घटना रविवार के देर शाम की है. इस घटना की खबर तुरंत फैल गई. जिसके बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. थोड़ी देर के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. फुट ओवर ब्रिज पर आग लगने की सूचना मिलते ही RPF और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताया जा रहा है कि मेंटेनेंस नहीं होने की वजह से शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी. मुजफ्फरपुर से सोनू शर्मा की रिपोर्ट