1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 07 Sep 2024 08:47:42 AM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दुसरे दिन मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रहेंगे। नड्डा दोनों जगहों बपर नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही वे दरभंगा के शोभन में प्रस्तावित एम्स की साइट का निरीक्षण भी करेंगे। स्थानीय अधिकारियों ने उनके दौरे की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार, नड्डा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से मरीजों को अब न्यूरो सर्जरी से लेकर कार्डियो सर्जरी तक के लिए मुजफ्फरपुर से बाहर नहीं जाना होगा। सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में आठ विभाग शुरू होंगे। इनमें कार्डियो थोरासिक वॉस्कुलर सर्जरी विभाग, गैस्ट्रोलॉजी विभाग, बर्न प्लास्टिक सर्जरी विभाग, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, रेडियोलॉजी और न्यूरो सर्जरी विभाग शामिल हैं।
वहीं, दरभंगा में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का भी लोकार्पण नड्डा द्वारा किया जाएगा। इसको लेकर दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरा दरभंगा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के भव्य स्वागत के लिए तैयार है। सभी कार्यकर्ता अपने-अपने स्तर से काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री एम्स की साइट का भी दौरा करने वाले हैं।
उधर,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद आदि रहेंगे। सांसद ने कहा कि दरभंगा में 1264 करोड़ से 750 बेड वाले एम्स की स्थापना सपना पूरा होने वाला है। इससे लोगों को काफी फयादा होगा और बाहर जाकर इलाज करवाने की जरूरत नहीं होगी।