1st Bihar Published by: Pranay Raj Updated Fri, 29 May 2020 01:55:34 PM IST
- फ़ोटो
NALNDA : दहेज दानवों ने एक बाइक के लिए नवविवाहिता की हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने की नियत से शव को बोरे में बंद कर दफना दिया. मामला नूरसराय थाना इलाके के जगदीशपुर तियारी गांव की है.
मृतका की पहचान अरविंद बिंद की 20 साल की पत्नी खुशबू कुमारी के रुप में की गई है. मृतका के मायके वालों ने बताया कि खुशबू की शादी पिछले साल ही जगदीशपुर तियारी के अरविंद बिंद के साथ हुई थी. शादी के कुछ महीने तक सब कुछ ठीक चला. इसके बाद पति बाइक की मांग करने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर खुसबू के साथ मारपीट किया जाने लगा. इसकी जानकारी मलने पर कुछ दिनपूर्व ही मायके वालों ने पति और उसके परिजनों को समझाया था. बावजूद इसके ये लोग बाइक देने दबाव बना रहे थे .
जब मायके वाले ने बाइक देने से इंकार कर दिया तो गुरुवार की रात खुशबू को जहर देने के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को छुपाने की नियत से बोरे में बंद कर दफना दिया गया. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मृतका के मायकेवालों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जमीन से बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिय है. वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल सकेगा.