‘नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं लिया और टूट गए 24 लाख छात्र’ : NEET रिजल्ट को लेकर राहुल गांधी का अटैक

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Jun 2024 03:07:57 PM IST

‘नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं लिया और टूट गए 24 लाख छात्र’ : NEET रिजल्ट को लेकर राहुल गांधी का अटैक

- फ़ोटो

DELHI : NEET के नतीजे आने के बाद इसको लेकर शुरू हुआ विवाद थमता नहीं दिख रहा है। छात्र सड़कों पर उतर कर धांधली का आरोप लगा रहे हैं और हंगामा करते दिख रहे हैं। इसको लेकर अब राजनीतिक दल भी सरकार पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मामले में नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है।


राहुल गांधी ने NEET परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक छात्रों और उनके परिवारों को तोड़कर रखा दिया है। एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं। कितनों को इतने मार्क्स मिल जाते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है। लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावनाओं को नकार रही है’।


राहुल गांधी ने आगे लिखा कि ‘शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बनाकर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था। आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज़ बनकर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मज़बूती से उठाऊंगा। युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है, INDIA उनकी आवाज़ को दबने नहीं देगा’।