1st Bihar Published by: AJIT Updated Sun, 14 Aug 2022 08:19:17 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: भागलपुर के तिलकपुर गंगा नदी में छोटी नाव के पलटने से 8 लोग डूब गये। हालांकि 7 लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी जबकि एक महिला की मौक पर ही मौत हो गयी है। मृतका की पहचान तिलकपुर गांव के यादव टोला निवासी कौलिसिया देवी के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि गंगा में तेज हवा और बहाव के कारण छोटी नाव अचानक पलट गई। छोटी नाव पर कुल आठ लोग सवार थे। सात लोगों ने तो तैरकर अपनी जान बचा ली लेकिन एक महिला को नहीं बचाया जा सका।
किसी तरह महिला को बाहर निकाला गया लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान ही महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। महिला के पति का नाम स्व.अरुण यादव बताया जा रहा हैं। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं बीडीओ मनोज कुमार मुर्मू ने घटना की जानकारी ली और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिये भागलपुर मायागंज भेजा। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।