जहाज में लगी आग तो गहरे समुद्र में कूदे 29 क्रू मेंबर, कोस्ट गार्ड ने 28 को बचाया, एक अभी भी लापता

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 12 Aug 2019 03:11:14 PM IST

जहाज में लगी आग तो गहरे समुद्र में कूदे 29 क्रू मेंबर, कोस्ट गार्ड ने 28 को बचाया, एक अभी भी लापता

- फ़ोटो

DESK: विशाखापत्तनम में समुद्र में एक पानी के जहाज में अचानक आग लग गयी. आग के चलते अपनी जान बचाने के लिए नाव में सवार 29 लोग गहरे समुद्र में कूद गए. कोस्ट गार्ड ने समुद्र में कूदे 29 क्रू मेंबर में 28 को बचा लिया लेकिन एक नाविक अभी भी लापता है. आग लगने की खबर के बाद समुद्र में कूदे क्रू मेंबर को बचाने के लिए कोस्ट गार्ड ने रबड़ के बैग पानी में फेके साथ ही रस्सी भी फेंकी जिससे समुद्र में कूदे लोगों ने पकड़कर अपनी जान बचायी. जहाज में यह आग कैसे लगी फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है. बाद में कोस्ट गार्ड ने जहाज में लगी आग पर काबू पाया.