ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उड़ाई गयी गाइडलाइन की धज्जियां

1st Bihar Published by: MIRAJ AHMAD Updated Sat, 01 Jan 2022 07:26:26 PM IST

नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उड़ाई गयी गाइडलाइन की धज्जियां

- फ़ोटो

GOPALGANJ: पूरे देश में आज नए साल का स्वागत हुआ। साल के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में पूजा-पाठ के साथ हुई। बिहार के गोपालगंज स्थित ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी। माता के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग कतार में लगे दिखे वही इस दौरान लोगों की लापरवाही भी देखने को मिली। जहां अधिकांश लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया। ज्यादातर लोगों के चेहरे पर ना तो मास्क थे और ना ही लोगों ने दो गज दूरी का ही ख्याल रखा। यहां आने वाले श्रद्धालुओं ने कोविड गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई। वही बिहार से सटे देवघर स्थित बाबा बैधनाथ धाम और वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में भी इसी तरह श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी।  


गोपालगंज के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर में आज शनिवार को नए साल के मौके पर श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए आए थे। लेकिन इस दौरान लोगों में ना तो कोरोना को लेकर डर था और ना ही नए वेरियेन्ट ओमिक्रॉन का ही खौफ दिखा। अधिकांश लोगों के चेहरे पर मास्क तक नहीं थे। इस दौरान कोरोना की गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। लोगों की भीड़ इतनी थी कि दो गज दूरी की तो बात ही छोड़ दीजिए। अहले सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। महिला और पुरुष भारी संख्या में मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। कतारबद्ध होकर लोग मंदिर परिसर में लगे थे। घंटों इंतजार के बाद माता का दर्शन हुआ। थावे मंदिर में माता का दर्शन करने के बाद लोग थावे के जंगल में पिकनिक मनाते दिखे। 


सदर एसडीपीओ संजीव कुमार और प्रखंड पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि नए साल में लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए यहां जिला प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था की। सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गयी। महिला पुलिस कर्मी और मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया था। अधिकारी और पदाधिकारी ने इस दौरान मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी दी। लेकिन इससे भी जरूरी यह है कि कोरोना को लेकर यहां किस तरह की व्यवस्था की गयी। गोपालगंज के थावे मंदिर से आई तस्वीर को देखकर ही समझा जा सकता है।  


बता दें कि साल के पहले दिन कोरोना के मामले बिहार में फिर बढ़ गये हैं। कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बिहार में आज कोरोना के 281 नए मामले सामने आएं हैं। वही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 749 हो गयी है। सबसे ज्यादा मरीज पटना में मिले हैं। पटना में 136 कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। वही गया में 70 नए मरीज मिले हैं। तो वही गोपालगंज में दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं।