नवादा : आहार में डूबकर शख्स की मौत, परिवार में पसरा मातम

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sat, 29 Aug 2020 09:22:54 AM IST

नवादा : आहार में डूबकर शख्स की  मौत, परिवार में पसरा मातम

- फ़ोटो

NAWADA: जिले के गोविन्दपुर प्रखंड के सर्वहन्नपुर में आहार में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है.मृतक की पहचान  45 वर्षीय जीवमुनि राम की रूप में की गई है. 

मृतक के भाई रामोतार मांझी ने बताया कि उनके भाई जीवमुनि आहार में हाथ धोने के लिए गए, तभी उनका पैर फिसल गया और वे आहार में गिर गए. जब तक आवाज सुनकर आसपास के लौग मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत हो गई थी. 

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं परिजनों का हाल बेहाल है. घर में कमाने वाले वे एकलौते सदस्य थे.