नवादा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, घर के पास ही बदमाशों ने बनाया निशाना

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Sun, 31 Jan 2021 09:48:01 PM IST

नवादा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को मारी गोली, घर के पास ही बदमाशों ने बनाया निशाना

- फ़ोटो

NAWADA : इस वक्त एक ताजा खबर नवादा जिले से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अपराधी घर के बाहर ही एक शख्स को गोली मार के फरार हो गए हैं. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


वारदात नवादा जिले के रोह थाना इलाके की है, जहां महकार गांव में बदमाशों ने एक शख्स को गोली मार दी है. गोली लगने के बाद व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर उसकी इलाज में जुटे हुए हैं. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.


वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. रोह थाना में पोस्टेड संतोष कुमार ने बताया कि महकार गांव के नरेश यादव के पुत्र रामप्रवेश यादव गोली लगी है. उसकी स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. अपराधियों ने आखिरकार रामप्रवेश को क्यों निशाना बनाया, इसकी जांच की जा रही है. हालांकि प्रथमदृष्टया जमीन विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है.