1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Tue, 25 Aug 2020 08:03:21 AM IST
- फ़ोटो
NAWADA : जिले के अकबरपुर के गंगटा गांव में सोमवार की देर रात गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते नौबत मारपीट पर पहुंच गया और एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया.
जिसमें दो लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है. घायलों की पहचान गंगटा गांव के शैलेश कुमार और सिधेश्वर के रुप में की गई है.
पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाने के दौरान डीजे बजाया जा रहा था. तभी गांव के दबंगों ने तेज आवाज में डीजे बजाने का विराध करते हुए हमला बोल दिया, जिसमें दो घायल हो गए. वहीं इस मामले में अभी पुलिस के पास शिकायत नहीं की गई है. पुलिस ने बताया कि अभी इसकी सूचना नहीं मिली है. कंप्लेन आते ही ठोस कार्रवाई की जाएगी.