1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 21 Feb 2023 03:29:00 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: 4 दिन से लापता इंडसइंड बैंक के मैनेजर विनय कुमार सिंह की लाश रेलवे ट्रैक के पास फेंका मिला है। परिजन विनय के अपहरण की आशंका जता रहे थे। अचानक लाश मिलने की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया है। इकलौते बेटे की मौत से पिता गोरख सिंह काफी सदमें में हैं।
बताया जाता है कि विनय कुमार शनिवार को मॉर्निंग वॉक पर निकला था फिर लौटकर घर नहीं आया। उसका मोबाइल भी लगातार ऑफ था जिसे लेकर परिजन काफी परेशान थे। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी। परिजन अपहरण की भी आशंका जता रहे थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू की।
जांच के क्रम में पता चला कि विनय सिंह के मोबाइल का लॉकेशन ट्रैक हो गया है। जिसके बाद मोबाइल लोकेशन पर जब पुलिस पहुंची तब देखा कि रेलवे ट्रैक के पास विनय सिंह की लाश पड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि विनय कुमार सिंह ऑनलाइन जुआ खेला करता था। ऑनलाइन गेम खेलने में वह काफी रुची रखता था। जिसके कारण वह कर्ज में डूबा हुआ था। आशंका जतायी जा रही है कि कर्ज के बोझ से दबे होने के कारण वह ट्रेन के सामने आ गया। इस घटना से इलाके में मातम का माहौल है। वही इकलौते बेटे की मौत से पिता काफी सदमे में हैं।