नवादा : शो रुम में लूटपाट के दौरान फायरिंग, महिला को लगी गोली

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Wed, 09 Sep 2020 09:42:12 AM IST

नवादा : शो रुम में लूटपाट के दौरान फायरिंग, महिला को लगी गोली

- फ़ोटो

NAWADA : नवादा में एक बार फिर से बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है.  अपराधी पुलिस को चैलेंज करते हुए लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला नारदीगंज थानाक्षेत्र के राजगीर बोधगया राजमार्ग की है, जहां अपराधियों ने होंडा शोरुम में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फायरिंग करते हुए फरार हो गए. 

बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम हथियार से लैस अपराधियों ने हमला बोल दिया औऱ शो रूम के शीशे,लैपटॉप को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके साथ ही साथ काउंटर से डेढ़ लाख नगद भी  ले गए. शो रूम के मालिक अजय कुमार  बताया कि 6 सितंबर रविवार को हंडिया निवासी रौशन कुमार उर्फ चाभो,वीगन कुमार,फजिलपुर निवासी गोलू कुमार,सादिक पुर निवासी विवेक कुमार उर्फ छोटू व विकास कुमार सभी शो रूम में आए और शराब पीने के लिए रुपए की मांग करने लगे थे.

रुपया नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए शो रूम को बन्द करने का धमकी देकर चलते बन थे. जिसका लिखित शिकायत भी उन्होंने  थाने में किया था.   मंगलवार की शाम वहीं अपराधी  शो रूम में पहुंच कर तोड़ फोड़ करने लगे और डेढ़ लाख रुपये भी ले गए. इस दौरान हंडिया निवासी रौशन कुमार ने सात राउंड फायरिंग भी गई, जिसमें   से एक गोली संचालक की पत्नी को पैर में लग गई. उन्हें इलाज के लिए  पावापुरी रेफर कर दिया गया है.सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच मामले की तहकीकात में लग गई है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.