सैलून में दाढ़ी बनाने के दौरान युवक को मारी गोली, 5 युवकों ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Thu, 10 Sep 2020 08:06:18 AM IST

सैलून में दाढ़ी बनाने के दौरान युवक को मारी गोली, 5 युवकों ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

NAWADA:  नगर थाना क्षेत्र के गोंदापुर में एक युवक को बदमाशों ने गोली मार दिया. उसने बताया कि गोंदापुर में एक सैलुन में बैठकर वह दाढ़ी बनवा रहा था. तभी पांच लड़के वहां आ धमके. चार लड़कों ने उसे पकड़ लिया और एक अन्य उसे गोली मार दी. गोली बांह में लगी है. जिससे वह जख्मी हो गया. गोली मारने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इसका इलाज किया जा रहा है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी राहुल ने गोंदापुर में ही एक व्यक्ति से मारपीट की थी. जिससे गुस्साए उसके बेटों ने राहुल को गोली मार दी. नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घायल युवक भी अपराधी प्रवृत्ति का है. उसपर भी पूर्व में मुकदमा दर्ज है. जिसके आलोक में उसे हिरासत में ले लिया गया है.

घायल युवक राहुल यादव अकबरपुर खैरा खुर्द गांव का रहने वाला है. वह नवादा गोंदापुर में अपने नानी घर आया था. राहुल ने बताया कि तीन दिन पूर्व नानी का देहांत हो गया था. वह श्राद्धकर्म में आया था.