ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

जब तक सूरज-चांद रहेगा चंदन तेरा नाम रहेगा: नवादा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े हजारों लोग

1st Bihar Published by: SONU KUMAR Updated Mon, 25 Dec 2023 05:55:50 PM IST

जब तक सूरज-चांद रहेगा चंदन तेरा नाम रहेगा: नवादा पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए उमड़े हजारों लोग

- फ़ोटो

NAWADA: पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए चंदन कुमार का पार्थिव शरीर सोमवार को नवादा पहुंचा। इससे पहले गया एयरपोर्ट पर शहीद को सेना के जवानों ने सलामी दी। इसके बाद पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग के नवादा के लिए रवाना कर दिया गया। शहीद चंदन का पार्थिव शरीर जैसे ही नवादा शहर में पहुंचा हजारों लोगों की भीड़ शहीद के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़ी।


शहीद चंदन कुमार का पार्थिव शरीर नवादा शहर पहुंच गया है, जहां अंतिम दर्शन के लिए हजारों लोग सड़क के दोनों किनारों पर कतारबद्ध होकर खड़े थे। हाथों में तिरंगा लिए लोग भारत माता जय और जबतक सूरज चांद रहेगा चंदन तेरा नाम रहेगा के नारे लगाते रहे। पूरा मौहोल गमगीन हो गया है। भीड़ को संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। शहीद का पार्थिव शरीर शहर के प्रजातंत्र चौक पहुंच चुका है, यहां से होते हुए पैतृक गांव नारो मुरार पहुचेगा।


दरअसल, बीते 21 दिसंबर की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकवादियों ने सेना की गाड़ियों को उस वक्त निशाना बनाया जब जवानों को ले जाया जा रहा था। पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने सेना की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी। इस हमले में सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे जबकि गोली लगने से दो जवान घायल हुए थे। शहीद जवानों में नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव के रहने वाले मौलेश्वर सिंह के बेटे चंदन कुमार भी शामिल थे।


चंदन की शहादत की खबर मिलते के बाद उनके परिवार और गांव में मातम छा गया। बेहद गरीब परिवार से आने वाले शहीद चंदन कुमार की शादी एक साल पहले शिल्पी कुमारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद चंदन वापस पूंछ पहुंच गए थे और सीमा पर तैनात थे। 26 वर्षीय चंदन साल 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और जम्मू-कश्मीर में तैनात थे। परिवार वाले उनके पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे थे। शहीद का पार्थिव शरीर नवादा के वारिसलीगंज स्थित नारोमुरार गांव पहुंचने के बाद पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।