NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड के साथ फोटो वायरल होने पर बोले सम्राट, हमारा उसके साथ कोई संबंध नहीं

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 21 Jun 2024 06:22:59 PM IST

NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड के साथ फोटो वायरल होने पर बोले सम्राट, हमारा उसके साथ कोई संबंध नहीं

- फ़ोटो

MUNGER: नीट पेपर लीक की जांच अब बिहार में राजनीतिक रंग लेने लगी है। उपमुख्यमंत्री  विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के PA पर सवाल उठाया तो आरजेडी ने भी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ मुख्य आरोपी और सूत्रधार अमित आनंद का फोटो जारी कर दिया। 


जिसके बाद सम्राट चौधरी ने अमित आनंद के साथ वाला कई फोटो सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया लेकिन आरजेडी का कहना है कि सभी डिलीट फोटो उनके पास हैं। NEET पेपर लीक के मास्टरमाइंड अमित आनंद के साथ फोटो वायरल होने के बाद सम्राट चौधरी अब कह रहे हैं कि पॉलिटिकल तौर पर कोई किसी से मिल सकता है लेकिन ऐसे लोगों से मेरा व्यक्तिगत संबंध नहीं हो सकता है। आगे उन्होंने कहा कि मामले में सीबीआई जांच चल रही है एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 


दरअसल श्रावणी मेला की तैयारी का जायजा लेने मुंगेर के तारापुर पहुंचे सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह बातें कही। मुंगेर में अधिकारियों के साथ बैठक कर सम्राट चौधरी ने श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की। कहा कि सावन महीने में बाबाधाम जाने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी।