Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Viral Wedding Card in Bihar: बिहार में शिक्षक अभ्यर्थी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, दुल्हन के बारे में लिखी ऐसी बात कि हर कोई हैरान Suhas Shetty: कौन थे हिंदू कार्यकर्त्ता सुहास शेट्टी? जिनकी बीच सड़क निर्मम हत्या कर दी गई, मंगलुरु में धारा 144 लागू Bihar News: बिहार के किसानों की बड़ी समस्या होगी दूर, करना होगा बस यह काम; जान लीजिए.. Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद बिहार में भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, बॉर्डर इलाके में बरती जा रही विशेष चौकसी National Herald case :नेशनल हेराल्ड केस मामले में सोनिया और राहुल गांधी को कोर्ट का नोटिस, 7 मई को अगली सुनवाई SIT In Action: पाकिस्तान में 15 दिन रहा यह कांग्रेसी MP? पत्नी के NGO पर पाक से फंडिंग लेने का इल्जाम, जांच में जुटी SIT Success Story: चार बार फेल होने के बाद भी नहीं टूटे हौसले, कठिन परिश्रम कर 5वीं बार में बनीं UPSC टॉपर! Bihar Politics: BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का तेजस्वी पर पलटवार, लालू यादव का नाम लेकर खूब सुनाया
1st Bihar Published by: Updated Thu, 08 Sep 2022 06:37:53 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, NTA ने NEET-UG 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया। जिसमें मिथिलांचल के दरभंगा मिर्जापुर स्थित मेडिकल एवं आईआईटी की प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर लगातार पांचवें वर्ष भी NEET-UG (मेडिकल) में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपने श्रेष्ठता का परचम लहराया।
उत्तर बिहार की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के 25 से अधिक बच्चों ने NEET-UG 2022 में बेहतर रैंक के साथ सफलता हासिल किया जिसमे 12 से अधिक बच्चों का रिजल्ट उल्लेखनीय है। श्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में दाखिले का सपना संजोये छात्र-छात्राओं ने अपने अथक परिश्रम और अनुभवी शिक्षकों के बेहतरीन मार्गदर्शन के बल पर सफलता हासिल कर अपने सपने को हकिकत कर दिखाया है।
वहीं संस्थान परिसर में सफलता का जश्न मनाते हुए चेयरमैन सुमन कुमार ठाकुर एवं मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने अपने सभी सफल छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व् बच्चों के अभिभावकों के साथ यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि संस्थान के 25 से अधिक बच्चों ने सफलता हासिल की है जिसमे से 12 से अधिक बच्चों का रिजल्ट काफी उल्लेखनीय है।
सफल बच्चों के श्रेणी में ख़ुशी मिश्रा प्राप्तांक - 632, AICR- 1115, AIR- 8791, ऋतू कुमारी प्राप्तांक - 626, AICR- 4141, AIR- 10705, उम्-ए-कुलसुम प्राप्तांक - 617, AICR- 6015, AIR- 13515, विश्वास कुमार प्राप्तांक - 616, AICR- 5672, AIR- 14001, प्रिंस कुमार प्राप्तांक - 615, AICR- 5968, AIR- 14638, अभिनव प्राप्तांक - 593, अस्तुति प्राप्तांक - 591, साक्षी कुमारी प्राप्तांक - 586, AICR- 12012 एवं मेघा प्राप्तांक - 581 ने बेहतरीन रिजल्ट हासिल कर अपने संस्थान कि श्रेष्ठता को राज्य स्तर पर पुनः सिद्ध किया है।
यह मिथिलांचल के लिए गौरव का क्षण है। बच्चों को अनुभवी शिक्षक, सही मार्गदर्शन, बेहतरीन स्टडी मटेरियल एवं अपडेट टेस्ट सीरीज का सहयोग दिया जाए तो सफलता उनके कदमों में होगा। चेयरमैन ठाकुर ने बताया कि संस्थान हमेशा से ऑथेंटिक रिजल्ट हीं प्रकाशित करती है जो बच्चों व अभिभावकों के बीच संस्थान पर भरोसे का मूल है साथ हीं ठाकुर ने बताया की संस्थान के लगातार ऐतिहासिक सफलता के पीछे संस्थान के बच्चों का कठिन परिश्रम, मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे जी का अथक मेहनत, सटीक रणनीति एवं संस्थान के सभी शिक्षकगण का पूर्णत: समर्पित एवं संकल्पित योगदान मुख्य वजह है।
विशेष रुप से संस्थान के बायोलॉजी के शिक्षक व् मोटिवेटर डॉ० कुमार शशि, रुपेश कुमार, प्रवीण कुमार, डी० कुमार, एन० कुमार, रौशन कुमार, रोहित कुमार सहित सभी अनुभवी शिक्षकों एवं प्रवीण कुमार, रौशन कुमार, अनुराग कुमार पूजा सहित पूरे मैनेजमेंट टीम का विशेष योगदान रहा है। संस्थान के एमडी सुमित चौबे ने बताया की NEET-UG (मेडिकल) में इस तरह का रिजल्ट देना किसी भी संस्थान के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होता है वह भी तब जब पिछले साल कोरोना जैसी विभीषिका झेलनी पड़ी हो लेकिन संस्थान के पास विशेष शिक्षकों की टीम एवं काफी मेहनती बच्चे हैं जिनके बदौलत यह सब पिछले कुछ वर्षों से हमारे संस्थान ने रिजल्ट के मामले में एक कीर्तिमान कायम किया है।
साथ ही उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से इस परीक्षा को लेकर पूरी योजना बनाई गई थी वह पूर्णत: सफल हुई जिसमें रेगुलर क्लास, ऑनलाइन व ऑफलाइन टेस्ट, रेगुलर डाउट क्लास एवं फोकस्ड सेल्फ स्टडी ने बच्चों को इतने बड़े परीक्षा में सफलता के लिए पूर्णत: तैयार किया। चौबे ने कहा की अब सुदूर गांव देहात के बच्चे भी यहां रहकर पिछले कई वर्षों से लगातार देश के बड़े-बड़े मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला पाया है।
संस्थान के बच्चों ने पिछले सात वर्षों से प्रतिवर्ष बेहतरीन रिजल्ट देकर संस्थान के श्रेष्ठता के साबित किया है। अंत में ठाकुर ने मिथिलांचल के अभिभावकों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिन्होंने संस्थान पर अपना भरोसा जताकर संस्थान को उत्तर बिहार का सबसे बड़ा व उत्कृष्ट संस्थान बनने का गौरव दिया है साथ ही संस्थान आने वाले वर्षों में भी मेडिकल व इंजीनियरिंग के बेहतर रिजल्ट देने का भरोसा दिया जिसके लिए हम सदैव कृत संकल्पित हैं ।