ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में चिराग पासवान की रैली में भारी हंगामा, देरी से पहुंचने पर लोगों ने किया बवाल, फेंकी कुर्सियां Bihar Election 2025 : सवालों के घेरे में RJD कैंडिडेट लल्लू मुखिया ! ललन सिंह के रोड शो में जाना और JDU प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पर युवक को दी गई तालिबानी सजा ...बेरहमी से की गई पिटाई Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Election 2025: बिहार में पोलिंग स्टाफ को मात्र इतने रुपए में मिलेगा मस्त भोजन; पूरी-सब्जी से लेकर सत्तू तक की व्यवस्था; देखिए.. रेट लिस्ट Bihar Assembly Elections 2025 : पहली बार वोट डालने जा रहे तो इन बातों का रखें ध्यान, पोलिंग स्टेशन पर भूल कर न करें ये गलती Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Election 2025: ‘यूपी में सरकार बदली तो योगी का बुलडोजर छीन लेंगे’, बिहार की चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव Bihar Political History: जानिए पहली बार कब हुए थे विधानसभा के चुनाव, कौन बनें थे बिहार के पहले प्रधानमंत्री? Bihar Election : बिहार चुनाव 2025 में वोटिंग बढ़ाने के लिए रैपिडो दे रहा मुफ्त बाइक टैक्सी राइड्स, आपको भी उठाना है सुविधा का लाभ तो याद करना होगा यह कूपन कोड

निर्भया के दोषियों को मिली फांसी, तिहाड़ जेल में पहली दफे एक साथ फंदे पर लटके चार दोषी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Mar 2020 05:31:57 AM IST

निर्भया के दोषियों को मिली फांसी, तिहाड़ जेल में पहली दफे एक साथ फंदे पर लटके चार दोषी

- फ़ोटो

DELHI : 7 साल से भी ज्यादा के इंतजार के बाद निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. फांसी के दो घंटे पहले तक कानूनी दांव-पेंच के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद फांसी की सजा तय हुई. आज अहले सुबह सांढ़े पांच बजे निर्भया कांड के चार दोषियों को फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. कोरोना वायरस के खतरे के बावजूद तिहाड़ जेल के बाहर पूरी रात बड़ी तादाद में लोग खड़े थे ताकि वे निर्भया के दोषियों को फांसी पर जश्न मना सकें. 

सुबह चार बजे से हुई फांसी की आखिरी तैयारी

निर्भया कांड के चार दोषियों मुकेश, पवन, विनय और अक्षय को फांसी देने की तैयारी सुबह बजे से शुरू हुई. फांसी देने के लिए तिहाड जेल में खास तौर पर बुलाये गये पवन जल्लाद ने आखिरी तैयारी की. फांसी घर पहले से तैयार था. फांसी के फंदे तैयार थे. जेल अधिकारियों ने पवन जल्लाद ने फांसी की आखिरी तैयारियों को फाइनल टच दिया.

चारों दोषियों से नाश्ते के लिए पूछा गया

चार बजे सुबह जेल के अधिकारी चारों आरोपियों को जगाने पहुंचे. हालांकि सारे आरोपी जगे हुए थे. जेल के अधिकारियों ने उन्हें चाय नाश्ते के लिए पूछा.  तिहाड़ जेल से मिली जानकारी के मुताबिक चारों आरोपियों ने चाय-नाश्ता करने से इंकार कर दिया. फिर उन्हें नहाने को कहा गया. उसके बाद उन्हें ईश्वर को याद करने का मौका दिया गया. 


सुबह सवा पांच बजे सेल से निकाले गये चारो दोषी

फांसी देने से लगभग पंद्रह मिनट पहले चारों दोषियों को उनके सेल से निकाला गया. फांसी देने से पूर्व पहले से चले आ रहे तौर तरीकों के हिसाब से उनसे उनकी आखिरी इच्छा पूछी गयी. सेल से निकालने से पहले उन्हें काले कपडे पहनाये गये. फिर उनके हाथों को पीछे करके हथकड़ी डाल दी गयी. सिपाही उन्हें साथ लेकर फांसी घर पहुंचे. वहां जेल अधीक्षक, जेल के डॉक्टर के साथ साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. चारों आरोपियों को फांसी के तख्ते पर लाया गया और फिर जल्लाद ने फांसी की सजा को अंजाम दिया. 

फांसी के 15 मिनट बाद जेल डॉक्टरों ने चेक कर इसकी पुष्टि की कि चारों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही फांसी की सजा पूरी हुई.

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक चारों दोषियों को अलग अलग सेल में रखा गया था. उनकी सुरक्षा के लिए तमिलनाडु से पुलिस टीम को बुलाकर तैनात किया गया था. जेल अधिकारियों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया था ताकि निर्भया कांड के दोषी किसी से बात नहीं कर पायें. तमिलनाडु से आये सुरक्षाकर्मी हिन्दी नहीं जानते थे. लिहाजा उन्हें ही चारों के सेल के बाहर तैनात किया गया था.


बड़ी तादाद में डटे थे लोग

सुप्रीम कोर्ट से जैसे ही फांसी की सजा पर आखिरी मुहर लगी, बड़ी तादाद में लोग तिहाड़ जेल के बाहर पहुंच गये. वे निर्भया कांड के दोषियों की फांसी की सजा पर जश्न मना रहे थे. लोगों का कहना था कि आज देश की बेटियों को इंसाफ मिला है.