नीतीश कैबिनेट की बैठक कल : कई अहम एजेंड़ों पर लगेगी मुहर : नौकरी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है डबल इंजन सरकार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Jun 2024 01:50:46 PM IST

नीतीश कैबिनेट की बैठक कल : कई अहम एजेंड़ों पर लगेगी मुहर : नौकरी को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है डबल इंजन सरकार

- फ़ोटो

PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल यानी गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। लोकसभा चुनाव के बाद कैबिनेट की इस दूसरी बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगेगी। इस दौरान दोनों डिप्टी सीएम के साथ-साथ नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री बैठक में मौजूद रहेंगे। राज्य में होने वाली बंपर बहाली को लेकर सरकार कल कोई बड़ा फैसला ले सकती है।


दरअसल, कल यानी 20 जून को बिहार में नीतीश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई अहम एजेंडों पर मुहर लगने की संभावना है। मुख्य सचिवालय स्थित कैबिनेट कक्ष में सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक करेंगे। इससे पहले 14 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंड़ों पर मुहर लगी थी।


बता दें बिहार सरकार ने राज्य के अलग अलग विभागों से रिक्तियों की सूची मांगी गई है। विभागों द्वारा रिक्तियों की सूची दिए जाने के बाद बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी देने का संकल्प लिया है। इसके साथ ही सरकार ने यह भी एलान किया है कि अगले एक साल में बिहार के 12 लाख लोगों को सरकारी नौकरी और उतने ही लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी। 


इस बीच, गुरुवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। संभावना जताई जा रही है कि कैबिनेट की इस बैठक में राज्य सरकार नौकरी को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। ऐसे में हर किसी की नजर कल होने वाली कैबिनेट की बैठक पर है।