1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Jul 2024 06:57:47 PM IST
- फ़ोटो
MADHEPURA: चुनाव रणनीतिकार व जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पदयात्रा के तीसरे दिन मधेपुरा पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि नीतीश बाबू को हमसे ज्यादा बहुत लोग नहीं जानते हैं। सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को नीतीश कुमार डूबाने की क्षमता रखते हैं। जाते-जाते सम्राट चौधरी को डूबा कर जाएंगे।
PK ने चुटकी लेते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी का मुरेठा खुलवा दिये ना..उनका मुरेठा भी खुल गया और इज्जत गई सो अलग..विश्वास और प्रतिष्ठा गयी सो अलग..अब नीतीश का जूनियर बनके झोला लेकर सम्राट चौधरी घूम रहे हैं। जन सुराज पदयात्रा के दौरान प्रशांत किशोर ने मधेपुरा की राजनीति पर चिंता जताते हुए कहा कि मधेपुरा में ऐसा कोई विधानसभा क्षेत्र नहीं है, जहां 3 से 5 परिवार के लोगों का कब्जा नहीं है। ये परिवार वाले झंडा और दल बदल कर आपको-हमको बेवकूफ बनाते हैं।
जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर का गुरुवार को मधेपुरा में तीसरे दिन पदयात्रा किया। जहां उन्होंने पदयात्रा से पहले प्रेस वार्ता की और बिहार और मधेपुरा से जुड़ी राजनीति पर टिप्पणी की। आज पदयात्रा की शुरूवात मधेपुरा कॉलेज नगर परिषद से की जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत कर भतरन्धा परमानपुर होते हुए होते हुए भतरन्धा मध्य विद्यालय पहुंची। गांव के लोगों ने प्रशांत किशोर की पदयात्रा का स्वागत बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भीड़ भी देखने को मिली।
जन सुराज पदयात्रा के तहत प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार की राजनीति देखिए जब कांग्रेस की सरकार थी तब शकुनी चौधरी विधायक मंत्री थे, जब नीतीश कुमार सत्ता में आए तब भी शकुनी जी मंत्री रहे। आज जब भाजपा को राजनीति करना है तो उनको कोई और कुशवाहा नहीं मिला शकुनी चौधरी का लड़का ही मिला। आप को लगता है आप कांग्रेस को हटा कर लालू को लाए लालू को हटा कर नीतीश को लाए पर ऐसा नहीं है।
आज बिहार में 12 सौ परिवार ही शासन कर रहा है। आप अपने मधेपुरा के हर विधानसभा को देख लीजिए। कोई ऐसा विधानसभा नहीं है जो 3 से 5 परिवारवालों के बाहर गया हो। उसी परिवार वालों के लोग अलग-अलग झंडा और दल लेकर आपको हमको बेवकूफ़ बना कर वोट लेते हैं। जनता नीतीश और लालू को सबक तो सिखाना चाहती है मगर द्वारा उसी परिवार वाले को वोट कर देती है।