ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद बिहार में सुरक्षा हाई अलर्ट, अंतिम चरण के मतदान को सुरक्षित बनाने के लिए कड़ी सुरक्षा का इंतजाम Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा Bihar Election 2025: "बिहार में मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं, युवा बढ़-चढ़कर करें भागीदारी", अंतिम चरण के वोटिंग को लेकर PM ने की वोटरों से अपील Bihar Election 2025 : दुसरे चरण की मतदान के बीच नीतीश कुमार ने वोटरों से की ख़ास अपील,कहा - खुद भी मतदान करें और ... Delhi Blast Impact: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पटना एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सुरक्षा बढ़ी, थानेदारों को निर्देश जारी Bihar Chunav 2025 : वोटर कार्ड नहीं है तो क्या वोट नहीं डाल सकते? जानिए चुनाव आयोग का बड़ा निर्देश

नित्यानंद का बड़ा हमला, कहा- तेजस्वी कसाई खाना खुलवाने वाले लोग हैं..हम गौ माता की हत्या रुकवाने वाले हैं

1st Bihar Published by: Updated Tue, 23 Aug 2022 02:21:30 PM IST

नित्यानंद का बड़ा हमला, कहा- तेजस्वी कसाई खाना खुलवाने वाले लोग हैं..हम गौ माता की हत्या रुकवाने वाले हैं

- फ़ोटो

PATNA: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है। कहा कि तेजस्वी यादव कसाई खाना खुलवाने वाले लोग हैं और नित्यानंद राय गौ माता की हत्या रुकवाने वाले लोग हैं। पीएम मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर हमने गौ माता की अवैध तस्करी को बंद कराया। जो भारत से पड़ोसी देशों में होता था। जिसमें 80 प्रतिशत की कमी आई है। बिहार में गुंडाराज, अराजक राज, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता सब देख और समझ रही है समय आने पर जवाब देगी। नित्यानंद ने यह भी कहा कि यदि बालू सस्ता नहीं किया गया तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे।


सोमवार को पटना में तिरंगे के साथ प्रदर्शन कर रहे युवक की एडीएम ने पिटाई की थी। इस घटना की निंदा करते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भर्त्सना की जाए कम है। सरकार के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया है। जिस तिरंगे के लिए लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी लेकिन जिस तरह से पटना में तिरंगे का अपमान हुआ इसके लिए सीएम और डिप्टी सीएम को माफी मांगनी चाहिए। 


नित्यानंद ने कहा कि विपक्ष जिस तरह विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेर रही है। इससे सरकार चिढ़ी हुई हैं। केंद्र सरकार की योजनाओं को बाधित करने का यदि प्रयास बिहार सरकार करेगी तो बीजेपी के कार्यकर्ता संघर्ष के साथ सड़क से लेकर सदन तक जवाब देगी। बीजेपी के कार्यकर्ता चौबीस घंटे बिहार के हित के लिए लड़ने का काम करेगी। बिहार के हित में जो भी अच्छे निर्णय होंगे उसे राज्य सरकार को करना होगा।


केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश का प्रधानमंत्री वही होगा जो गरीबों का रखवाला होगा और गरीबों ने अपना मसीहा नरेंद्र मोदी को बनाया है। भारतीय जनता पार्टी गांव-गांव और बूथ-बूथ तक हैं। बीजेपी पहले भी लालू के अराजक शासन का विरोध करती रही है। नित्यानंद ने कहा कि तेजस्वी यादव कसाई खाना खुलवाने वाले लोग है और नित्यानंद राय गौ माता की हत्या रुकवाने वाले लोग है। गौ माता की अवैध तस्करी भारत से पड़ोसी देशों में होता था। पीएम मोदी और अमित शाह के निर्देश पर कार्रवाई की गयी जिससे 80 प्रतिशत की कमी आई है। 


आज बिहार में बनी महागठबंधन की सरकार गुंडाराज अराजक राज बेरोजगारी और भ्रष्टाचार का प्रतिक है जनता सब समझ रही है समय आने पर जवाब देगी। बालू सस्ता नहीं कीजिएगा तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे। अवैध शराब निर्माण, विधि व्यवस्था, बेरोजगारी के विषय पर जब सीएम नीतीश से मिलने का समय मांगा जाता था तो मिलते तक नहीं थे। 


यदि किसी व्यक्ति के मुंह में जहर डाला जाए तो एक व्यक्ति मरता है लेकिन किसी के कान में जहर डाल दिया जाए तो उससे काफी मौते होती है. नीतीश जी के एक कान में ललन सिंह और दूसरे कान में उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसा जहर डाला कि बिहार को बर्बादी की कगार पर ले जा रहा है। बिहार में जहर घोला जा रहा है। आरजेडी के गुंडे तांडव मचा रहे हैं। आपराधिक घटनाएं जितनी हो रही है वो बिहार के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। गया के विष्णुपद में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गये और किसी के विश्वास और आस्था को तार तार कर दिए। बिहार की जनता के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। अफसरशाही बढ़ रहा है इसका हम कड़ा जवाब देंगे।