पटना में अब पेड़ों की हरियाली रहेगी बरकरार, राजधानी में शुरु हुआ वृक्षों के ट्रांसलोकेशन का काम

1st Bihar Published by: 9 Updated Thu, 18 Jul 2019 06:45:56 PM IST

पटना में अब पेड़ों की हरियाली रहेगी बरकरार, राजधानी में शुरु हुआ वृक्षों के ट्रांसलोकेशन का काम

- फ़ोटो

PATNA: पटना में अब सड़कों के चौड़ीकरण में आड़े आ रही पेडों को नहीं काटा जाएगा बल्कि उन्हें उखाड़कर दूसरी जगहों पर लगाया जाएगा. इससे पेड़ों की हरियाली भी बची रहेगी साथ ही इससे पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. पेड़ों के इस ट्रांसलोकेशन की शुरुआत आर ब्लॉक-दीघा सड़क निर्माण के दौरान हुई जहां सड़क निर्माण के दौरान रास्ते में आ रहे पेड़ों को मशीन की मदद से उखाड़कर दूसरी जगहों पर लगाया गया. पटना में पहली बार शुरु हुए इस काम के तहत आर ब्लॉक-दीघा रोड पर करीब 150 पेड़ों का ट्रांसलोकेशन किया जाना है. इस काम के लिए राज्य सरकार ने हैदराबाद की कंपनी को जिम्मा सौंपा है जिसने देशभर में सैंकड़ों पेड़ों को एक जगह से दूसरी जगह पर लगाने का काम किया है. यह कंपनी एक जगह से दूसरी जगह लगाए जाने वाले पेड़ों की एक साल तक देखभाल भी करेगी. पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव इस काम की शुरुआत करते हुए कहा कि पेड़ों के बचने से पटना में हरियाली बरकरार रहेगी और इसका पर्यावरण पर भी इसका असर नहीं पड़ेगा. पटना से गणेश की रिपोर्ट