ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल Road Accident: बिहार में दो ट्रकों की भीषण टक्कर में झारखंड चालक की मौत, यूपी चालक की हालत नाजुक Tejaswi Yadav : तेजस्वी यादव ने छात्रों से की बातचीत, कहा- सरकार बनते ही खत्म होगा पेपर लीक और बहाली में देरी दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे Bihar Election 2025: मोकामा की राजनीति में धमाकेदार एंट्री की तैयारी ! बाहुबली को टक्कर देगी बाहुबली की पत्नी; इस पार्टी से मिल सकता है मौका BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू

ऑफिस की लड़की के प्यार में दीवाना हुआ युवक, गर्लफ्रेंड के घर पहुंच कर दिया ये काम, उसके बाद जो हुआ ...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 25 Mar 2023 10:53:13 AM IST

ऑफिस की लड़की के प्यार में दीवाना हुआ युवक, गर्लफ्रेंड के घर पहुंच कर दिया ये काम, उसके बाद जो हुआ ...

- फ़ोटो

NAWADA : इश्क में कोई वो काम भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है, जिसे करने की सोच उसने पहले शायद ही कभी सोची है। ऐसा अक्सर सुनने को मिलता है कि प्यार में पड़े लोग सही गलत का फर्क तक नहीं कर पाते हैं। अब एक ऐसा ही मामला बिहार के नवादा जिले के हिसुआ से निकल कर सामने आया है। जहां, एक ही ऑफिस में काम कर रहे लड़का - लड़की के बीच रिश्ते इतने गहरे हो गए कि मामला शादी तक पहुंच गया और उसके बाद जो माहौल बन गया तो काफी हैरतअंगेज है। 


दरअसल, जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका के घर जाकर उसके मांग में सिंदूर भर दी। इसकी सूचना मिलते ही प्रेमिका के परिजन भड़क गए। गुस्से में लड़की के परिजनों ने लड़के की जमकर पिटाई  कर दी। इसके बाद प्रेमी युवक को पुलिस को सौंप दी। सूचना मिलने पर हिसुआ थाना एसआई हिमांशु पप्पू ने हिसुआ के प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान से दोनों प्रेमी जोड़ा को हिरासत में लेकर थाना भेज दिया। वहीं, इस मामले की पूरी क्षेत्र में काफी चर्चा हो रही है।


बताया जा रहा है कि, प्रेमी युवक रेलवे ग्रुप डी में झारखंड के बोकारो  में कार्यरत है।  दोनों पूर्व में रेलवे में एक साथ काम करते थे। इस दौरान ही दोनों के बीच प्यार पनपा और दोनों एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लड़की का जब दूसरी जॉब ग्राम सेवक का जॉब हिसुआ में हुआ तो हिसुआ के प्रोफेसर कालोनी में एक मकान किराए पर लेकर रहने लगी। जहां प्रेमी युवक आने-जाने लगा। जिसके बाद युवक का प्रेम परवान चढ़ा तो युवती के मांग में सिंदूर भर दिया और पत्नी बना लिया ,


वहीं, जब इस बात की भनक युवती के परिजनों को लग गया तो गुस्साए लड़की के परिजनों ने पहले तो युवक को पकड़कर जमकर धुनाई की फिर पुलिस को सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। घटनास्थल पर पहुंचे हिसुआ थाना के एसआई हिमांशु पप्पू दोनों को हिरासत में लेकर हिसुआ थाने लेकर चले गए। जहां दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। 


इधर, इस पूरे मामले हिसुआ पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। प्रेमी युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के दाऊद नगर थाना के कनाप ग्राम निवासी कुंदन कुमार के रूप में हुई है। वहीं, प्रेमिका की पहचान हिसुआ थाना क्षेत्र के सचौल ग्राम निवासी राधा कुमारी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।