भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब: कर्नल सोफिया बोलीं..PAK ने हमले की कोशिश की तब हमने लाहौर का एयर डिफेंस सिस्टम उड़ाया हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर विवाद: शॉप का नाम बदलने की मांग, मालिक ने कहा..हम भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं Bihar News: बिहार के इस कस्बे को मिला शहर का दर्जा, बना नया नगर पंचायत; अब मिलेगी शहरी सुविधाएं
1st Bihar Published by: Updated Wed, 01 Dec 2021 06:58:09 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना वायरस के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन ने एक जगह से दूसरे जगह पर आवाजाही को फिर से गहरे संकट में डाल दिया है. ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच कई एय़रलाइंस ने फ्लाइट टिकट का दाम दोगुणा तक बढ़ा दिया है. उधर केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन को लेकर नयी गाइडलाइंस जारी कर दी है. लिहाजा एयरपोर्ट पर अब यात्रियों को 6 घंटे तक का इंतजार करना पड़ सकता है.
विदेश यात्रा पर आयी आफत
ओमिक्रॉन का असर विदेश यात्रा पर पड़ गया है. इंटरनेशनल रूट पर लगभग सभी एयरलाइंस हवाई किराया काफी बढ़ा दिया है. अब भारत से ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा से लेकर दुबई औऱ शारजाह जाने के लिए दोगुने पैसे तक खर्च करने पड़ सकते है. मुसीबत सिर्फ यहीं तक नहीं है. विदेश यात्रा कर भारत लौटने वाले यात्रियों को अब देश में लैड करने के बाद भी एयरपोर्ट पर 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है. ओमिक्रॉन को लेकर केंद्र सरकार की नयी गाइडलाइंस में ऐसा ही एहतियात बरतने को कहा गया है.
अतंर्राष्ट्रीय उड़ाने का किराया दोगुना तक बड़ा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी इंटरनेशनल रूट पर हवाई किराया काफी बढ़ गया है. कई रूट पर तो किराया ढाई गुना हो गया है.
-दिल्ली से लंदन का फ्लाइट टिकट अब डेढ लाख रूपये हो गया है, ये दो-तीन पहले तक 60 हजार रूपये था.
-दिल्ली से दुबई के राउंड ट्रिप यानि आने और जाने का किराया अब 33 हजार रूपये हो गया है. पहले दुबई के राउंड ट्रिप का टिकट सिर्फ 20 हजार रूपये में मिल रहा था.
-वहीं, दिल्ली से अमेरिका की राउंड ट्रिप का फ्लाइट टिकट लगभग डेढ लाख रूपये में मिल रहा है जो पहले 90 हजार से एक लाख 20 हजार रूपये के बीच था. ----भारत से शिकागो, वॉशिंगटन डीसी और न्यूयॉर्क सिटी जाने वाली फ्लाइट्स के टिकट के दाम दो गुना बढ़ गये हैं.
-दिल्ली से कनाडा के टोरंटो का हवाई किराया बढकर सवा दो लाख रूपये से ज्यादा हो गया है, ये 80 हजार रूपये ही था.
एय़रपोर्ट पर भारी मुसीबत
ओमिक्रॉन का असर सिर्फ फ्लाइट टिकट पर ही नहीं पड़ा है. केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है जो 1 दिसंबर से लागू हो गया है. केंद्र की नयी गाइडलाइंस के मुताबिक जिन देशों में ओमिक्रॉन वायरस पाया जा चुका है वहां से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्टिंग अनिवार्य कर दी गई है. एयरपोर्ट पर RT-PCR टेस्ट में निगेटिव पाये जाने के बाद ही उन्हें बाहर निकलने की अनुमति दी जायेगी. एयरपोर्ट पर किए गए RT-PCR टेस्ट का रिजल्ट आने में 5-6 घंटे का वक्त लगेगा. टेस्ट का रिजल्ट आने तक यात्रियों को एक स्पेशल एरिया में रखा जायेगा.