पहले दमभर पीटा फिर खिला दी नशे की गोली, बेहोशी की हालत में कराया 'पकड़ौआ विवाह'

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 10 Mar 2024 02:55:46 PM IST

पहले दमभर पीटा फिर खिला दी नशे की गोली, बेहोशी की हालत में कराया 'पकड़ौआ विवाह'

- फ़ोटो

SAHARSA: सहरसा में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है जहां 26 साल के युवक की जबरन शादी करवा दी गयी। घटना सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बोरवा गांव की है। जहां बीते 8 मार्च को पहले उसकी पिटाई की गई फिर नशा खिलाया गया और जब लड़का बेहोश हो गया तब अचेतावस्था में उसकी शादी करवाई गयी। पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है।


 सदर थाने में आवेदन देकर परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। अस्पताल में एडमिट घायल युवक की पहचान 26 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। वह बैजनाथपुर थाना इलाके के इटहरा गांव का रहने वाला है। सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के भविसाह चौक स्थित एक लॉज में रहकर वह पढ़ाई करता था। 08 मार्च को उसके लॉज पर देर शाम अजित, रणवीर अपने साथियों के साथ पहुंचा था और मेला देखने के बहाने उसे सिमरी बख्तियारपुर थाना इलाके के बोरबा गांव में ले गया जहां संजय यादव का घर है। संजय यादव के घर पहुंचते ही राहुल को नशा की दवा खाने को दिया जब उसने खाने से इनकार किया तो उसकी जमकर पिटाई कर दी गयी। 


नशे की दवा खाते ही वो बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसके बाद बेहोशी की हालत में ही उसकी शादी संजय यादव की बेटी से करवा दी गयी। इस बात की जानकारी युवक के परिजनों ने पुलिस को दी। परिजनों ने बताया कि जब वे संजय यादव के घर गये तो देखा की उनका बेटा वहां अचेतावस्था में पड़ा हुआ है फिर उसे उठाकर परिजन सदर अस्पताल ले गये जहां उसका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।