1st Bihar Published by: 13 Updated Fri, 23 Aug 2019 07:04:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम ही नहीं ले रहा है. LoC पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है. जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई है. जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है. गोरखा रेजीमेंट के जवान राजीव थापा दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हो गये हैं. शहीद जवान राजीव थापा, दार्जिलिंग के रहने वाले थे. पाकिस्तान की गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. जानकारी के मुताबिक पाक सेना ने कलसियां क्षेत्र में भारतीय सेना की चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू कर दी. पाकिस्तान की नापाक हरकत का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं पाक सेना की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. जिसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी.