ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने क्यों बनाई दूरी? कांग्रेस के कैंडिडेट भी हो रहे हैरान; जानिए क्या है वजह राजधानी पटना के इन घाटों पर आप भी दे सकते हैं अर्घ्य, जानिए क्या है तैयारी और घाट जाने का रास्ता Bihar News: इतने लाख प्रवासी नहीं देंगे बिहार विधानसभा चुनाव में वोट, जानें क्या है वजह? Crime News: छठ पूजा मनाने बिहार गया था परिवार, इधर घर में हो गई ₹लाखों की चोरी Bihar News: नहाय खाय के दिन बिहार के अलग-अलग जिलों में 11 की मौत, स्थानीय लोगों में शोक की लहर Patna News: पटना में 2 दिन तक यह सड़कें बंद, जानें लें अब किस मार्ग से होकर गुजरेंगी गाड़ियां; जानिए Bihar Election 2025: दांव पर नीतीश के मंत्रियों की साख,पार होगी नैया या तेजस्वी के योद्धा मार लेंगे मैदान; जानिए क्या है समीकरण Bihar News: छठ घाटों पर कार्बाइड गन और पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध, जारी हुआ सख्त निर्देश; नहीं मानने पर होगी कार्रवाई Bihar Weather: छठ पूजा के दौरान बिहार में तेज बारिश, चक्रवाती तूफान बढ़ाएगा लोगों की मुश्किलें Bihar News: बिहार से विदेश यात्रा होगी आसान, जल्द शुरू होंगी इतने देशों के लिए सीधी उड़ानें

पकड़ौआ ब्याह का खूनी अंत, बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस का FSL करेगी जांच

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 18 Feb 2024 08:25:16 AM IST

पकड़ौआ ब्याह का खूनी अंत, बेगूसराय ट्रिपल मर्डर केस का FSL करेगी जांच

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बिहार में शादी योग्य लड़के का अपहरण कर जबरन शादी कराने यानी पकड़ौआ विवाह के एक मामले के खूनी अंत से बेगूसराय में सनसनी फैल गई है। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल इलाके में दो साल पहले हुई एक जबरिया शादी के बाद जब लड़की पक्ष के लोगों को भनक लगी कि लड़के की दूसरी शादी की तैयारी चल रही है। उसके बाद पहली दुल्हन को लेकर जब लड़की के पिता और भाई उसकी ससुराल पहुंचे तो दरवाजे पर ही तीनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार देर शाम हुई इस वारदात से लड़की के घर में कोहराम मच गया है। इसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में बड़ा एक्शन लिया है। अब इस घटना की जांच F.S.L. की टीम द्वारा करायी जाएगी। 


दरअसल, इस पुरे घटना को लेकर बेगूसराय पुलिस का कहना है कि- इस मामले की सुचना मिलते ही बेगूसराय एसपी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया, अंचल निरीक्षक बलिया एवं थानाध्यक्ष साहेबपुर कमाल, सशस्त्र बल के साथ विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव स्थित घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद इस मामले की जांच की गई। 


वहीं, पुलिस की जांच के दौरान  स्थानीय लोगों से पुछ-ताछ में पता चला कि तीनों मृतक अपने रिश्तेदार के यहां परिवारिक समझौते के तहत शादीशुदा लड़की को रखवाने के लिए पहुंचे  थे, जिसकी शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। घर पहुंचते ही विवाद बढ़ गया जिसके उपरांत तीनों को गोली मारकर हत्या कर दिया गया। मृतक की पहचान उमेश यादव, नीलू कुमारी, राजेश यादव के रूप में हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने हेतु बेगूसराय सदर अस्पताल,भेजा गया है। इसके साथ ही  घटनास्थल की जांच F.S.L टीम के द्वारा करायी जायेगी। 


मालूम हो कि, साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव में शनिवार की देर शाम ससुराल वालों ने विवाहिता को ससुराल पहुंचाने गये पिता और भाई समेत विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान इसी थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव निवासी 60 वर्षीय उमेश यादव, उनके बेटे राजेश कुमार और 22 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी के रूप में की गई है। ग्रामीणों और मृतक के गांव वालों से मिली जानकारी के अनुसार करीब दो वर्ष पहले नीलू की शादी गोविंदपुर गांव के निवासी संजय यादव के पुत्र हिमांशु उर्फ मान सिंह से हुई थी। बताया गया कि शादी पकड़ौआ थी।


शादी के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को ससुराल नहीं ले जा रहे थे। मृतका के ससुराल वाले उसे नहीं रखना चाहते थे। चर्चा है कि ससुराल वाले हिमांशु की शादी कहीं और करने की सोच रहे थे, जिसकी भनक विवाहिता के परिवार वालों को लग गई। शनिवार को नीलू के पिता उमेश यादव और भाई राजेश यादव उसे लेकर गोविंदपुर गांव में उसकी ससुराल पहुंचे थे।


मिली जानकारी के अनुसार विवाहिता, उसके पिता और भाई को आता देख गुस्से में संजय यादव के पुत्र ने गोलीबारी शुरू कर दी। विवाहिता, उसके पिता और भाई को घर के बाहर ही गोलियों से छलनी कर दिया गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटनास्थल पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंचे हैं। जांच शुरू हो गई है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।