पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 09 Sep 2023 09:58:19 PM IST

पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत, नहाने के दौरान हादसा

- फ़ोटो

GAYA: बिहार के गया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां नहाने के दौरान पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो युवकों की मौत हो गयी है। काफी मशक्कत के बाद दोनों शव को पानी से बाहर निकाला गया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र का है। जहां इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। दोनों मृतकों की पहचान नीमचक गांव के निवासी मोहम्मद हामिद के पुत्र सलमान और मोहम्मद सुडो के पुत्र मोहम्मद मेजर के रूप में हुई है। बताया जाता है कि दोनों युवक गांव के आहर में स्नान करने के लिए गये थे तभी गहरे पानी में दोनों चले गये और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी। 


ग्रामीणों की मदद से दोनों की लाश को पानी से बाहर निकाला गया। दोनों को आनन-फानन में बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा।