बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 23 Sep 2024 08:57:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर लीक का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है। इस मामले में अबतक की सबसे बड़ी गिरफ़्तारी संजीव मुखिया के बेटे डॉ. शिव की हुई है। शिव बिहार के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज सह हॉस्पिटल में 2015-2021 बैच के डॉक्टर हैं। अब अपने चार्जशीट में इसने जो बयान दिया है उससे इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है।
शिव ने बताया कि उसकी मां साल 2020 में सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के हरनौत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसकी मां को लोजपा के तरफ से टिकट दिया गया था। हालांकि,वह चुनाव हार गई थी। लेकिन,इस चुनाव में लगभग 5 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। लिहाजा अब इन पैसों को वापस लाना था। इसके साथ ही डॉक्टर शिव का लक्ष्य था की वह अपनी मां को वापस से चुनाव मैदान में उतारे और जीत हासिल कर राज्य सरकार में मंत्री भी बनवाए। लिहाजा उसने सोचा की इस चुनाव को लेकर जितने पैसे खर्च होंगे वह आसानी से तो कमाया नहीं जा सकता। तभी उसने पेपर लिक करवाने का सोचा ताकि आसानी से उसे पैसे मिल सके।
इसके आगे उनसे बताया कि क्वेश्चन पेपर प्रिंट करने का ठेका कोलकाता के एक प्रिंटिंग प्रेस को दिया गया था इस बात की जानकारी उसे केंद्रीय चयन परिषद के एक अधिकारी द्वारा हासिल हुई। उसके बाद उनसे वहां जाकर संपर्क साधा और कुछ पैसों का लालच देकर उसे सवाल हासिल कर लिया।फिर बड़ी आसानी से इस परीक्षा में शामिल होने वाले लोगों से जुड़ा और पेपर आउट करवाया गया।
वहीं, इस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि संजीव मुखिया परीक्षा का बहुत बड़ा गिरोह चलाता है। वह न सिर्फ बिहार बल्कि कई अन्य राज्यों में भी काफी एक्टिव है। जिसमें झारखंड, यूपी, बंगाल,ओडिशा,राजस्थान,और एमपी मुख्य रूप से शामिल है। इन राज्यों में जैसे ही कोई बहाली निकलती है वह लोग पेपर लिक करवाने में जूट जाते हैं। इसमें लगभग दो दर्जन से भी अधिक लोग शामिल है।
इधर, डॉ, शिव ने बताया कि पेपर लिक करवाने का तरीका भी कर किसी को मालूम नहीं चलता है। बल्कि इसके लिए उसके पापा यानी संजीव को पहले से मालूम रहता है कि किस परीक्षा को कौन सा आयोग आयोजित करवा रहा है। उसके बाद वह उस आयोग के कर्मी या अधिकारी से मिलता है और वहां से प्रिंटिंग प्रेस के बारे में जानकारी हासिल करता है। उसके बाद प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों और अधिकारीयों की रेकी की जाति है। वहां से सवाल को इधर से उधर ले जाने वाली कंपनी क बारे में जानकारी हासिल की जाति है। इसके बाद ढुलाई के दौरान वाहन रोककर उसका सिल लॉक तोड़ा जाता है और सवाल का फोटो लेकर वाहन में दूसरा सील लगा दिया जाता है।