1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Sep 2024 08:00:42 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की सियासत से इस वक्त की दुखद खबर सामने आ रही है। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के पिता का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। पप्पू यादव के पिता चंद्र नारायण यादव की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था।
पप्पू यादव के पिता 83 वर्षीय चंद्र नारायण यादव पिछले दो दिन से बीमार थे। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें पटना एम्स मे भर्ती कराया गया था, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था और आखिरकार उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। पार्थिव शरीर को दोपहर 1 बजे, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन स्थिति आवास पर अंतिम दर्शन रखा जाएगा।
खुद पप्पू यादव ने एक्स पर इस दुखद घटना की जानकारी दी है। पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा, “मेरी दुनिया उजड़ गई! मेरे सृजनकर्ता, आदर्श, मेरे विचारकेंद्र, मेरे प्रेरणाश्रोत, मेरे पथप्रदर्शक, मेरी शक्ति के उत्स पिताजी नहीं रहे! पापा आपके बिना मैं कुछ नहीं!”
