ब्रेकिंग न्यूज़

vande bharat express : बिहार को मिलेगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट Bihar News: ₹लाखों जलाने वाले इंजीनियर की रिमांड याचिका खारिज, पत्नी की गिरफ़्तारी के लिए वारंट की मांग सड़क परिवहन मंत्रालय के इस आदेश से बंद होगी Toll Plaza पर मनमानी, यात्रियों में ख़ुशी की लहर Bihar Weather: बिहार में कल से बारिश का प्रकोप, आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद Sushant Singh Rajput के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, कहा "अब होता है पछतावा.." Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग ISM पटना में खेल सप्ताह का शुभारंभ, 'Pinnacle' में 25 टीमें ले रही हैं भाग

वर्ल्ड स्पाइन डे पर पारस HMRI अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 Oct 2022 06:47:02 PM IST

वर्ल्ड स्पाइन डे पर पारस HMRI अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

- फ़ोटो

PATNA: वर्ल्ड स्पाइन डे की पूर्व संध्या पर शनिवार को पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल, पटना में स्पाइन(रीढ़) से जुड़ी समस्याओं और उसके उपचार को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें स्पाइन से जुड़ी बीमारियों और उनसे कैसे बचा जाय, इसपर डॉक्टरों ने जानकारी साझा की। कार्यक्रम में लोगों को व्यायाम की विधियां बताकर उन्हें फिट रहने के तरीके भी बताए गए। इस जागरूकता कार्यक्रम में स्पाइन से जुड़ी समस्याओं से मुक्त हो चुके मरीजों ने भी अपनी बातें रखीं। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन से पहले और ऑपरेशन के बाद उनका क्या अनुभव रहा।


स्पाइन की परेशानियों के बारे में जानकारी साझा करते हुए कंसल्टेंट स्पाइन सर्जन डॉ. गौतम आर प्रसाद ने बताया कि स्पाइन के इलाज को लेकर ज्यादातर लोगों में यह भ्रम है कि इसका ऑपरेशन सफल नहीं होता है, इससे पैरालाइसिस हो जाता है और आदमी चल नहीं पाता है। जबकि आज के समय में 95 प्रतिशत से ज्यादा मामलों में स्पाइन का ऑपरेशन सफल रहता है। आजकल तकनीक ने काम आसान और सटीक कर दिया है। वहीं सर्जरी विभाग के निदेशक डॉ. एए हई के मुताबिक स्पाइन की समस्याओं में कमर का दर्द, गर्दन का दर्द या ज्यादातर लाइफ स्टाइल से जुड़ी परेशानियां रहती हैं। लाइफ स्टाइल में कुछ बदलाव करके इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें अगर ऑपरेशन की जरूरत पड़ती है तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस कार्यक्रम में पारस हॉस्पिटल के फिजियोथैरेपिस्ट टीम भी मौजूद रही। टीम ने व्यायाम के तरीके और इसके फायदे बताए।


स्पाइन की समस्याओं में साइटिका की बीमारी, नंबर कैनाल स्टोइनिस, सर्वाइकल स्पोंडिलाइटिस, सर्वाइकल मुएलोपैथी, बोन टीवी,  फ्रैक्चर स्पाइन, हड्डी में टेढ़ापन, बोन टयूमर आदि शामिल हैं। इनमें अधिकतर चीजों का इलाज संभव है। हाथ-पैर में झुनझुनी होना, पीठ या कमर में दर्द होना, चलने की क्षमता कम होते जाना, हाथ और उंगलियों की पकड़ कमजोर होने लगना, चलते-चलते पैरों का लड़खड़ा जाना और गिर जाना आदि इसके लक्षण हैं। बोन ट्यूमर में असहनीय दर्द होती है नींद उड़ जाती है, वजन कम हो जाता है, भूख कम लगने लगती है। 


मौके पर पारस हॉस्पिटल के रीजनल डायरेक्टर डॉ. सुहाष आराध्ये ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम को करने के पीछे हमारा यह उद्देश्य है कि लोगों को लक्षण और उनके इलाज के बारे मे ज्यादा से ज्यादा पता हो ताकि लोग अपना ध्यान शुरू से ही रख सके और उन्हे बड़ी समस्या से न गुजरना पड़े। पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना बिहार और झारखंड का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है। 350 बिस्तरों वाले पारस एचएमआरआई अस्पताल में एक ही स्थान पर सभी चिकित्सा सुविधाएं हैं। पारस के पास एक आपातकालीन सुविधा, तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल, उच्च योग्य और अनुभवी डॉक्टरों के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र है। पारस इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर केयर बिहार में अपनी विशेषज्ञता, बुनियादी ढांचे और व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के लिए प्रसिद्ध है। अधिक जानकारी के लिए लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं..Manisha Dewangan- 7289890554, Shakeb Farooqui- 9430482800