ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: अगर आपको भी नहीं मिल रहा पोलिंग बूथ, तो ऐसे करें पता; जानिए पूरी प्रक्रिया Bihar Election : पहले चरण का प्रचार खत्म, NDA-INDIA गठबंधन ने झोंकी ताकत; 'छठ-हैलोवीन, मोकामा मर्डर और जंगलराज...', का मुद्दा रहा हावी Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव से पहले पड़ोसी राज्यों से वोटिंग के लिए मुफ्त ट्रेनें, वोटरों के लिए मिल रही है यह खास सुविधा Anant Singh Arrest : अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद धानुक वोटरों की नाराजगी थमेगी? मोकामा-बाढ़ समेत कई सीटों पर दिख सकता असर; जानिए क्या है NDA का प्लान Bihar Weather: बिहार में इस दिन से पड़ेगी भीषण ठंड, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी Bihar Election 2025: चुनाव से पहले गोपालगंज में JDU-कांग्रेस समर्थकों के बीच हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक युवक घायल बिहार चुनाव: पहले चरण का प्रचार थमा, नीतीश–मोदी बनाम तेजस्वी–राहुल की जंग अब दूसरे चरण में तेज, जानिए फर्स्ट फेज में किस नेता ने की कितनी सभाएं और क्या रहा मुद्दा Bihar News: बिहार में JDU नेता के भाई, पत्नी और बेटी की मौत; मचा कोहराम Asia University Rankings: भारत के ये संस्थान एशिया के टॉप-100 विश्वविद्यालयों में शामिल, शीर्ष पर यह यूनिवर्सिटी काबिज Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन इन चीजों पर रहेगी छूट, आप भी ले सकते हैं लाभ; जानिए क्या है तरीका

पति और 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ कुवैत भागी राजस्थान की दीपिका, सीमा हैदर और अंजू के बाद अब हो रही इसकी चर्चा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 15 Aug 2023 04:21:10 PM IST

पति और 2 बच्चों को छोड़ प्रेमी के साथ कुवैत भागी राजस्थान की दीपिका, सीमा हैदर और अंजू के बाद अब हो रही इसकी चर्चा

- फ़ोटो

DESK: बीते दिनों पाकिस्तान की सीमा हैदर अपने प्रेमी सचिन से मिलने नोएडा पहुंच गयी वही राजस्थान के अलवर की रहने वाली अंजू प्रेमी से मिलने पाकिस्तान चली गई। सीमा हैदर और अंजू के बाद अब राजस्थान के डूंगरपुर जिले के चितरी थाना क्षेत्र की रहने वाली दो बच्चों की माँ दीपिका अपने प्रेमी के साथ कुवैत चली गयी है। पति और दो बच्चों को छोड़कर वह प्रेमी इरफान के साथ कुवैत भाग गई है। बताया जाता है कि प्रेमी इरफान ने दीपिका का ब्रेन वॉश कर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया। इरफान के साथ दीपिका का बुर्का पहने फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


इस फोटो पर जब घरवालों की नजर गई तो घर में कोहराम मच गया। 35 वर्षीय दीपिका के पति मुकेश ने की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया है। दीपिका 13 साल की बेटी और 8 साल के बेटे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भागी है। पति ने बताया कि तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पत्नी गुजरात चली गयी थी। जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। तभी एक फोटो सामने आ गया जिसमें दीपिका बुर्का पहन रखी है और उसके साथ एक युवक भी नजर आ रहा है। युवक का नाम इरफान हैदर बताया जा रहा है जो गुजरात के नवाजनगर का ही रहने वाला है। 


दीपिका के पति मुकेश का कहना है कि इरफान उनकी पत्नी को भगाकर कुवैत ले गया है। जहां ब्रेनवाश कर दीपिका का धर्म परिवर्तन करवा दिया है। मुकेश ने बताया कि दीपिका अपने साथ घर में रखे 12 तोला से अधिक गहने और दो लाख 35 हजार नगद लेकर प्रेमी के साथ भागी है। हालांकि पति मुकेश ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया है। लेकिन अभी तक दीपिका का कोई अता-पता नहीं चल सका है। इसे लव जिहाद से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसकी जांच में पुलिस जुटी है। 


घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने डूंगरपुर के कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना से नाराज लोगों ने एसपी कार्यालय का भी घेराव किया। इसी बीच दीपिका ने अपने पति मुकेश को व्हाट्सऐप कॉल कर कहा कि तुम मुझसे दुखी रहते थे इसलिए मैं तुमसे दूर आ गयी हूं। 7 जुलाई को दीपिका इलाज के नाम पर गुजरात गयी थी जिसके बाद से वह लापता है। 


जिसके बाद बुर्का पहने हुए फोटो सामने आया जिसके बाद मामला धर्म परिवर्तन का बताया जा रहा है। प्रेमी इरफान के कहने पर दीपिका ने इस्लाम धर्म अपना लिया है। वह इरफान के साथ कुवैत चली गयी है। वही पति मुकेश ने पुलिस से पत्नी की कुशल बरामदगी की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।