ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा NDA, JDU महासचिव ने कर दिया बड़ा दावा Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से 3 की मौत, 24 घायल रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, विराट कोहली की उपलब्धता पर सस्पेंस, बीसीसीआई ने दिया सख्त संदेश Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले बच्चों की टिकट बुकिंग के नियम, अब जानिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे कैसे करेंगे फ्री यात्रा बगहा में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, घर से दवा लेने निकली थी Bihar Election 2025 : पटना में 14 नवंबर को होगी मतगणना, विजय जुलूस पर सख्त रोक, 16 नवंबर तक प्रभावी रहेगी आचार संहिता

पटना: 13 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, सत्र के दौरान करेंगे हंगामा

1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Dec 2022 10:18:04 AM IST

पटना: 13 दिसंबर से शिक्षक अभ्यर्थियों का महाआंदोलन, सत्र के दौरान करेंगे हंगामा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने अब महाआंदोलन का एलान कर दिया है। बहाली न होने से नाराज़ कैंडिडेट्स ने कहा है कि वे 13 दिसंबर से पटना में महाआंदोलन करेंगे। ये आंदोलन 7वें फेज की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर होने वाला है। सीटेट, बीटेट पास अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि वे विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करेंगे।



आपको बता दें, 7वें चरण की शिक्षक बहाली की मांग को लेकर ये अभ्यर्थी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले दिनों इन्होने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सामने भी अपनी आवाज़ उठाई थी। कई बार अलग-अलग जगह पर प्रदर्शन करने के बाद भी इन अभ्यर्थियों को सिर्फ पुलिस के लाठी-डंडे ही खाने को मिल रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि हमनें मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में भी अपनी मांग को रखा लेकिन हमारी आवाज़ को दबा दिया जाता है। बहाली न होने के कारण अब कैंडिडेट्स का गुस्सा फुट उठा है। उन्होंने ये सीधे तौर पर एलान कर दिया है कि अब 13 दिसंबर से पटना में महाआंदोलन होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की भी चेतावनी दे दी है। 



पिछले दिनों जो जानकारी सामने आई थी उसके मुताबिक़ सातवें चरण के शिक्षक की बहाली नई नियमावली से होगी, जिसका शिक्षा विभाग द्वारा ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। हालांकि इस पर अभी शिक्षा मंत्री की हरी झंडी नहीं मिली है। विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री की स्वीकृति की मुहर लग जाने के बाद इस ड्राफ्ट को कैबिनेट में पेश किया जाएगा। कैबिनेट से मुहर लगने के बाद ही बहाली की प्रक्रिया शुरू होगी। आपको बता दें, सातवें चरण की बहाली में दो लाख से भी ज्यादा शिक्षकों की भर्ती होगी। सबसे ज्यादा शिक्षकों की बहाली माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में होगी। 




गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का वादा किया था। वहीं, दूसरी तरफ पटना से शिक्षक अभ्यर्थियों की जो लगातार तस्वीर सामने आ रही है वो नीतीश-तेजस्वी के वादे से बिल्कुल परे नज़र आ रही है। अब अभ्यर्थियों ने पटना में महाआंदोलन का एलान कर दिया है। इसके अलावा वे विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव भी करेंगे, जो सीएम नीतीश के साथ-साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के लिए भी बड़ी चुनौती होगी।