पटना बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर : पहले स्थान पर है यह सिटी ; BSPCB ने जारी किए आंकड़े

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 06 May 2024 09:16:54 AM IST

पटना बना देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर : पहले स्थान पर है यह सिटी ; BSPCB ने जारी किए आंकड़े

- फ़ोटो

PATNA : प्रदूषण के मामले में बिहार की राजधानी पटना का बूरा हाल है। पटना में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। बीएसपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पटना देश का सबसे प्रदूषित दूसरा शहर रहा। पटना में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 316 दर्ज किया गया है। जिससे यह भारत के सबसे दूषित शहरों में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक राजधानी पटना समेत राज्य के कई अन्य शहरों की हवा भी काफी प्रदूषित पाई गई है। जिसमें सीवान के AQI- 282, मुजफ्फरपुर का- 233, हाजीपुर का- 232, बेतिया का 221 रहा है। जो मानक से काफी अधिक बताया जा रहा है। 


बहुत खराब वायु गुणवत्ता वाले जगह पर लंबे समय तक रहने से सांस संबंधी बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की शाम 4 बजे के बुलेटिन के मुताबिक उत्तर प्रदेश का ग्रेटर नोएडा देश का सबसे प्रदूषित शहर है। ग्रेटर नोएडा में AQI- 346 दर्ज किया गया है। 


बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि राजधानी में बिगड़ती AQI को रोकने के लिए नगर निकायों को पानी का छिड़काव शुरू करना होगा। बारिश निश्चित रूप से कुछ तत्काल राहत लाएगी। हालांकि राज्य के कुछ शहरों में बिगड़ते AQI स्तर को काबू में करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अपना अभियान तेज करेगा।