ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

पटना, धनबाद, हाजीपुर के रास्ते और 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, होली फेस्टीवल पर होने वाली भीड़ को लेकर रेलवे का ऐलान

1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Mar 2021 07:13:44 PM IST

पटना, धनबाद, हाजीपुर के रास्ते और 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का होगा परिचालन, होली फेस्टीवल पर होने वाली भीड़ को लेकर रेलवे का ऐलान

- फ़ोटो

HAJIPUR: होली फेस्टीवल पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान लिया है। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते और 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। (04050/04049) आनन्द विहार टर्मिनल- कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल, 04519/04520) कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता एवं (04221/04222)लखनऊ- कोलकाता-लखनऊ सहित 03 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। 


होली स्पेशल ट्रेनों का पूर्व मध्य रेलवे के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के मध्य भी 04 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। 



04050 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या होली स्पेशल दिनांक 19 एवं 26 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान कर छपरा से 18.30 बजे, हाजीपुर से 20.00 बजे, बरौनी से 22.25 बजे, खगड़िया से 23.10 बजे प्रस्थान करते हुए तीसरे दिन 15.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी । वापसी में 04049 कामाख्या -आनन्द विहार होली स्पेशल दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2021 को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल के खगड़िया स्टेशन से 19.14 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे खुलते हुए दूसरे दिन 18.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगाये जायेंगे।  



04520 नंगल डैम -कोलकाता होली स्पेशल दिनांक 20 एवं 27 मार्च, 2021 को नंगल डैम से 06.50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.40 बजे पटना, 07.58 बजे किउल, 09.00 बजे झाझा पहुंचते हुए 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में 04519 कोलकाता-नंगल डैम होली स्पेशल दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2021 को कोलकाता से 07.40 बजे खुलेगी तथा 13.30 बजे झाझा, 14.15 बजे किउल, 16.15 बजे पटना तथा 19.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हुए अगले दिन 15.55 बजे नंगल डेम पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 कोच लगाये जायेंगे।  



04222 लखनऊ- कोलकाता होली स्पेशल दिनांक 19.03.2021 से 30.03.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लखनऊ से 23.55 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 08.13 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.48 बजे सासाराम, 10.55 बजे गया, 12.43 बजे कोडरमा, 14.20 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचते हुए 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में 04521 कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल दिनांक 20.03.2021 से 31.03.2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रूकत हुए अगली तिथि को 04.35 बजे धनबाद, 06.20 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया, 09.10 बजे सासाराम तथा 12.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हुए 20.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाये जायेंगे।  


(