Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा Anant Singh : अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब मोकामा में 'ललन बाबु' संभालेंगे कमान, बदल जाएगा मोकामा का समीकरण Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस उम्मीदवार के घर पुलिस की रेड, जानिए.. क्या है पूरा मामला? ANANT SINGH : CJM कोर्ट में पेशी के बाद बेउर जेल रवाना हुए अनंत सिंह, 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेजे गए 'छोटे सरकार' NEET Exam: भारत में मेडिकल एजुकेशन में बड़ा बदलाव, NEET नहीं...अब यह परीक्षा बदलेगी डॉक्टर बनने की पूरी प्रक्रिया; जानें डिटेल Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी Anant Singh: अनंत सिंह के गिरफ्तार होते ही चर्चा में आए दोनों जुड़वा बेटे, जानिए कहां तक की है पढ़ाई और चुनाव लड़ने को लेकर क्या है विचार? Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां Bihar Politics: बेगूसराय में राहुल गांधी, कन्हैया कुमार और मुकेश सहनी ने पोखर में लगाई छलांग, मछुआरों के साथ पकड़ने लगे मछलियां
1st Bihar Published by: Updated Sat, 20 Mar 2021 07:13:44 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR: होली फेस्टीवल पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान लिया है। रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए पटना, धनबाद और हाजीपुर के रास्ते और 3 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। (04050/04049) आनन्द विहार टर्मिनल- कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनल, 04519/04520) कोलकाता-नंगल डेम-कोलकाता एवं (04221/04222)लखनऊ- कोलकाता-लखनऊ सहित 03 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा।
होली स्पेशल ट्रेनों का पूर्व मध्य रेलवे के पटना, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, धनबाद, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इसके सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसके अलावा नई दिल्ली-बरौनी, आनंदविहार टर्मिनल-गया, आनंद विहार टर्मिनल-पटना एवं आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी के मध्य भी 04 जोड़ी सुपर फास्ट होली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
04050 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या होली स्पेशल दिनांक 19 एवं 26 मार्च, 2021 को आनन्द विहार टर्मिनल से 23.45 बजे प्रस्थान कर छपरा से 18.30 बजे, हाजीपुर से 20.00 बजे, बरौनी से 22.25 बजे, खगड़िया से 23.10 बजे प्रस्थान करते हुए तीसरे दिन 15.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी । वापसी में 04049 कामाख्या -आनन्द विहार होली स्पेशल दिनांक 23 एवं 30 मार्च, 2021 को कामाख्या से 05.35 बजे प्रस्थान कर पूर्व मध्य रेल के खगड़िया स्टेशन से 19.14 बजे, बरौनी से 20.15 बजे, हाजीपुर से 21.45 बजे, छपरा से 23.35 बजे खुलते हुए दूसरे दिन 18.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 कोच लगाये जायेंगे।
04520 नंगल डैम -कोलकाता होली स्पेशल दिनांक 20 एवं 27 मार्च, 2021 को नंगल डैम से 06.50 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 02.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 05.40 बजे पटना, 07.58 बजे किउल, 09.00 बजे झाझा पहुंचते हुए 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में 04519 कोलकाता-नंगल डैम होली स्पेशल दिनांक 22 एवं 29 मार्च, 2021 को कोलकाता से 07.40 बजे खुलेगी तथा 13.30 बजे झाझा, 14.15 बजे किउल, 16.15 बजे पटना तथा 19.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हुए अगले दिन 15.55 बजे नंगल डेम पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 05 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 07 कोच लगाये जायेंगे।
04222 लखनऊ- कोलकाता होली स्पेशल दिनांक 19.03.2021 से 30.03.2021 तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को लखनऊ से 23.55 बजे प्रस्थान कर अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगली तिथि को 08.13 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, 09.48 बजे सासाराम, 10.55 बजे गया, 12.43 बजे कोडरमा, 14.20 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचते हुए 21.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी । वापसी में 04521 कोलकाता-लखनऊ होली स्पेशल दिनांक 20.03.2021 से 31.03.2021 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को कोलकाता से 23.55 बजे खुलेगी तथा अन्य स्टेशनों पर रूकत हुए अगली तिथि को 04.35 बजे धनबाद, 06.20 बजे कोडरमा, 07.50 बजे गया, 09.10 बजे सासाराम तथा 12.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचते हुए 20.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच लगाये जायेंगे।
(