पटना अग्निकांड : पाल और अमृत होटल के मालिकों पर FIR, अबतक 6 लोगों की हो चुकी है मौत; 4 की हालत नाजुक

पटना अग्निकांड : पाल और अमृत होटल के मालिकों पर FIR, अबतक 6 लोगों की हो चुकी है मौत;  4 की हालत नाजुक

PATNA : पटना जंक्शन के पास पाल और अमृत होटल में गैस सिलिंडर फटने से आग लग गई। देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें झुलसने से तीन महिलाओं सहित छह की मौत हो गई। 20 अन्य घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर है। फिलहाल पीएमसीएच में 12 लोग भर्ती है। इसके बाद अब इस मामले में दोनों होटलों के मालिकों पर FIR दर्ज हुई है।


दरअसल,  पटना जंक्शन इलाके में भीषण अग्निकांड के बाद पाल और अमृत होटल के मालिकों के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है। सीओ सदर के आवेदन पर पुलिस ने धारा 304 ए के तहत एफआईआर की। आरोप है कि होटल मालिकों ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की है। अमृत होटल कारोबारी रमी सिंह का है, जबकि पाल के संचालक नीरज कुमार हैं। 


बताया जा रहा है कि पाल होटल के निचले तल्ले पर रेस्टोरेंट का किचेन है, जबकि पहले तल्ले पर रेस्टोरेंट। रेस्टोरेंट कर्मी रंजन ने बताया कि सिलिंडर में गैस खत्म हो गयी। इसके बाद दूसरा सिलिंडर लाया गया। वह पहले से लीक था। इससे पहले से जल रही गैस से उसमें आग लग गई। पलक झपकते ही आग फैली और दोनों सिलिंडर से धधकने लगी। आग पास की कड़ाही में खौल रहे तेल में लगी। फिर एसी का पाइप जद में आ गया। तेजी से आग फैलते देख रेस्टोरेंट कर्मी शोर मचाते भागने लगे। कुछ ही मिनटों में आग की लपटें पाल होटल के ऊपरी तल्ले व बगल के अमृत होटल तक पहुंच गई। अमृत होटल के निचले तल्ले पर पंजाबी-नवाबी रेस्टोरेंट जबकि बीच वाले फ्लोर में बैट्री दुकान है।



उधर, इस मामले पर डीजी होमगार्ड शोभा अहोतकर ने बताया कि होटल की कई बार फायर ऑडिट की गई थी। ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर सभी जरूरी मानकों का पालन करने की हिदायत भी दी गई थी। बावजूद पालन नहीं किया और होटल का संचालन जारी रखा गया। वहीं डीआईजी राजीव मिश्रा ने कहा कि अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। दो अन्य घायल हैं। एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। घायलों को हरसंभव मदद दी जा रही है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है।