पटना के फतुहां में क्रिस्टिया पॉलीटेक प्राइवेट लिमिटेड की नई फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ

पटना के फतुहां में क्रिस्टिया पॉलीटेक प्राइवेट लिमिटेड की नई फैक्ट्री का हुआ शुभारंभ

PATNA: राजधानी पटना के फतुहां इंडस्ट्रियल एरिया में भारतीय स्टेट बैंक के डीजीएम एन के सिंह ने शुक्रवार को क्रिस्टिया पॉलीटेक प्राइवेट लिमिटेड की नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस मौके पर कंपनी के डायरेक्टर दुष्यंत पालड़ीवाल और अंकित पालड़ीवाल भी मौजूद रहे।


उन्होंने बताया कि यह यूनिट पूर्वी भारत की एचडीपीई फिटिंग बनाने वाली पहली यूनिट है। इस यूनिट में जल-जीवन-हरियाली मिशन जो सरकार के वृहत कार्यक्रम 'हर घर नल से जल' के लिए फिटिंग्स बनेंगी। साथ ही ऐसे पाइप फिटिंग्स जो भारत सरकार के 'हर घर रसोई गैस पहुंचाने के कार्यक्रम में प्रयोग आएंगे वो फीटिंग्स भी बनेंगी।


पूर्वी भारत एवं उत्तरी भारत में इस तरह के फिटिंग्स उत्पादन करने की कोई इकाई नहीं है। देशभर में यहां पर बनने वाली फिटिंग्स की आपूर्ति की जाएगी। आज से इस यूनिट से उत्पादन की शुरूआत हो गई है।