ब्रेकिंग न्यूज़

SBI PO Mains Exam 2025: एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा की डेट जारी, जल्द मिलेगा एडमिट कार्ड SBI PO Mains Exam 2025: एसबीआई पीओ मुख्य परीक्षा की डेट जारी, जल्द मिलेगा एडमिट कार्ड BIHAR TEACHER JOB : बिहार में STET और TRE 4.0 से जुड़ी बड़ी अधिसूचना जारी, जानें पूरी जानकारी INDIAN CRICKET TEAM : BCCI ने टाइटल स्पॉन्सर्स के लिए रखीं यह शर्तें, 16 सितंबर तक इस तरह किया जा सकता है अप्लाई Bihar School News: बिहार के सरकारी स्कूल में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, विधवा महिला के साथ की रेप की कोशिश; दूसरे शिक्षक ने दिया साथ Bihar Festival Bus Fare 2025 : AC ट्रेन के किराए से भी कम पैसे में दिल्ली से आ सकेंगे बिहार,परिवहन विभाग ने शुरू की यह सेवा Bihar Transport: बिहार के 3 ऑटोमेटेड वाहन जांच केंद्रों पर बड़ा एक्शन...बुकिंग हो गया बंद, बिना जांचे सर्टिफिकेट जारी करने की शिकायत पर सड़क परिवहन मंत्रालय ने बंद करने का दिया आदेश AI Depression Syndrome: युवा पीढ़ी को जकड़ रहा है AI डिप्रेशन सिंड्रोम, जानिए.... कारण और बचाव Lakhisarai Marine Drive : बिहार को मिला दूसरा मरीन ड्राइव: लखीसराय में गंगा किनारे सड़क निर्माण को कैबिनेट की मंजूरी Bihar News: ई-रिक्शा चोरी मामले में युवक को पकड़ा, भीड़ ने जमकर की पिटाई

पटना के इन सड़कों पर कल नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जान ले बदलाव

1st Bihar Published by: Updated Sun, 14 Aug 2022 08:35:19 AM IST

पटना के इन सड़कों पर कल नहीं चलेंगी गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जान ले बदलाव

- फ़ोटो

PATNA : कल यानी 15 अगस्त को पूरा देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस मौके पर राजधानी पटना में तैयारियां आज पूरी कर ली जाएगी। वहीं, गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव की जाएगी। सुबह सात बजे से ये ट्रैफिक बदलाव लागू हो जाएंगे। डाकबंगला चौराहे से चिल्ड्रेन पार्क तक गाड़ियों का आना-जाना बंद रहेगा। इसके अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक भी परिचालन बंद रहेगा।आपको बता दें, गांधी मैदान के तरफ जाने के लिए आपको पासधारक होना अनिवार्य होगा। 



कार्यक्रम की लगभग साड़ी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बाकी की तैयारियां भी आज पूरी कर ली जाएगी। आपको बता दें, गांधी मैदान गेट नंबर एक से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की एंट्री होगी। इ-कार्ड राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, मुख्य न्यायाधीश, अन्य जज, मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व समकक्ष, डीजीपी व समकक्ष, आइजी, आइएएस और आइपीएस अधिकारी, रिटायर्ड और वर्तमान जिला और अपर जिला जज, आयोगों के अध्यक्ष, वरिष्ठ सैन्य अफसर, आयुक्त स्तर के पदाधिकारी, उप सचिव, अवर सचिव, एडीएम, कॉलेजों के प्राचार्य, एएसपी, डीएसपी को दिया गया है। इनकी गाड़ियों की गेट नंबर 10 से एंट्री होगी। मीडिया क एंट्री की बात करें तो उन्हें गेट नंबर 9 से प्रवेश करना होगा। 



कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक और बुद्ध मार्ग से पुलिस लाइन की ओर गाड़ियों को समारोह खत्म होने तक नहीं जाने दिया जायेगा। वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग या बुद्ध मार्ग होते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे। गंगा पथ से आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से गांधी मैदान की तरफ जाने वाले फ्लैंक में सिर्फ पासधारक गाड़ियों को परमिशन होगी। प्राइवेट गाड़ियों के लिए फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है। एग्जीबिशन रोड से गाड़ियों को बिग बाजार के सामने के कट से वापस भट्टाचार्य मोड़ की तरफ भेज दिया जायेगा।



सुबह सात बजे से समारोह के समापन तक देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक तक गाड़ियों की पार्किंग नहीं होगी। चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से व्यावसायिक वाहन को गोरिया टोली की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग की तरफ जाने गाड़ियों का परिचालन बाधित रहेगा। 



आर ब्लॉक गोलंबर से भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर की ओर भी नहीं जा सकेंगे। वहीं, बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।  पुलिस लाइन तिराहे से व्यावसायिक गाड़ियों का गांधी मैदान और बुद्ध मार्ग की तरफ परिचालन बाधित रहेगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो को पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्य चौराहे से बायें होकर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार तक ही जाने की इजाजत दी गयी है. इसके बाद उक्त ऑटो वापस सीडीएस बिल्डिंग, गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन आ सकेंगे। इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसों का गांधी चौराहा, मछुआ टोली, दरियापुर तिराहे से नाला रोड, पीरमुहानी, सीडीएस बिल्डिंग, गोरिया टोली होते पटना जंक्शन तक परिचालन जारी रहेगा।