पटना के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

पटना के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख, लाखों रुपए का हुआ नुकसान

PATNA : राजधानी पटना से सटे दानापुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब आरपीएस मोड़ के पास शॉर्ट सर्किट के कारण फुर्सत रेस्टोरेंट में भयानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते रेस्टोरेंट की बिल्डिंग में फैल गई और अगल-बगल की दुकानों को भी अपने आगोश में ले लिया। आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा तुरंत ही दमकल विभाग को दी गई। 


जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ी गाड़ियों के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है कि इस आगलगी में रेस्टोरेंट और अगल-बगल की दुकानों में तकरीबन 25 लाख रुपए से अधिक की छती हुई है। वहीं इस घटना के बाद आसपास के बिल्डिंग व दुकानदारों में डर का माहौल कायम हो गया है। 


बताया जा रहा है कि इस घटना में रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट ने आसपास के दुकान को चपेट में ले लिया। आग इतनी भयावह हो गयी कि लोगों ने अग्निशमन को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर छह दमकल घटना स्थल पर पहुंची और आग पर काफी प्रयास के बाद काबू पाया। फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। 


उधर, एक पीड़ित दुकानदार ने कहा कि वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में आग लग गई है, जिसके बाद आने पर देखा कि आग्ट लगने के कारण शॉर्ट सर्किट से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। वहीं बिल्डिंग का शीशा भी टूट गया। फिर दमकल की टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरु कर दिया।  पहले पांच गाड़ियां आग बुझा रही थी, लेकिन आग की लपटें बहुत तेज थी, जिस वजह से उन्हें और गाड़ियां मंगानी पड़ी।