ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: अवैध हथियारों के खिलाफ बिहार STF का बड़ा एक्शन, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar Crime News: अवैध हथियारों के खिलाफ बिहार STF का बड़ा एक्शन, पांच गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद Bihar News: नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रहा NDA, JDU महासचिव ने कर दिया बड़ा दावा Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर Indian Economy: देश की आम जनता को बड़ी राहत, 10 साल के निचले स्तर पर पहुंचा भारत में महंगाई दर गुजरात में बड़ा हादसा: केमिकल कंपनी का बॉयलर फटने से 3 की मौत, 24 घायल रोहित शर्मा खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, विराट कोहली की उपलब्धता पर सस्पेंस, बीसीसीआई ने दिया सख्त संदेश Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Bihar Election 2025: ‘मैं महुआ सीट जीत रहा हूं, हम जश्न नहीं काम की तैयारी करते हैं’, तेज प्रताप यादव का दावा Indian Railway : भारतीय रेलवे ने बदले बच्चों की टिकट बुकिंग के नियम, अब जानिए 5 साल से कम उम्र के बच्चे कैसे करेंगे फ्री यात्रा

बिहार में बहार है: पटना में थाने की हाजत में ही कैदी कर रहे थे शराब पार्टी, वीडियो वायरल हुआ तब मची खलबली

1st Bihar Published by: Updated Thu, 01 Dec 2022 07:26:47 AM IST

बिहार में बहार है: पटना में थाने की हाजत में ही कैदी कर रहे थे शराब पार्टी, वीडियो वायरल हुआ तब मची खलबली

- फ़ोटो

PATNA : ऐसा वाकया सिर्फ बिहार में ही हो सकता है. जिन्हें शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था, वे थाने के हाजत में ही जाम छलकाने की पार्टी करने लगे. दारू और चखने के साथ पार्टी बेरोकटोक चल भी रही थी लेकिन इसी बीच किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद सरकार में खलबली मची और फिर थाने में छापेमारी की गयी. आलाधिकारी पहुंचे तो देखा शराब की महफिल सजी थी औऱ हाजत की सुरक्षा के लिए तैनात सिपाही दारू, चखना से लेकर पानी तक का इंतजाम कर रहे थे.


ये वाकया पटना का है.  पटना के पालीगंज उत्पाद थाने की हाजत में शराब पार्टी करते  पांच कैदी और दो सिपाही को  गिरफ्तार किया गया है. पालीगंज में मद्यनिषेध एवं उत्पाद थाने के हाजत में बंद किये गये कैदी शराब पार्टी कर रहे थे इसी बीच किसी ने चुपके से मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. हाजत में दारू पार्टी का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस के आलाधिकारियों के होश उड़ गये. आनन फानन में कार्रवाई का फरमान जारी हुआ. 

ये वाकया बुधवार शाम का है. जब पार्टी चल रही थी उसी समय किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस के आलाधिकारियों ने वीडियो देखा तो पटना के एसएसपी को कार्रवाई करने को कहा. इसके बाद एसएसपी ने पालीगंज के एएसपी अवधेश दीक्षित को तत्काल उत्पाद विभाग के थाने में जाने को कहा. एएसपी ने  पुलिस बल के साथ उत्पाद थाने को घेरा और छापेमारी की. पुलिस की टीम ने देखा कि हाजत में बंद पांच कैदी शराब पार्टी कर रहे हैं और ड्यूटी पर तैनात दो सिपाही उन्हें पीने औऱ खाने का बंदोबस्त कर रहे हैं. 


एएसपी ने थाना हाजत से शराब की बोतल भी बरामद की है. इसके बाद पांचों कैदियों के साथ साथ हाजत की सुरक्षा के लिए तैनात दो सिपाहियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पालीगंज के एएसपी अवधेश दीक्षित ने मीडिया को बताया कि बुधवार की देर शाम सूचना मिली थी कि पालीगंज के उत्पाद विभाग के थाने में बिक्रम थाना क्षेत्र के करसा के कुंदन कुमार, चंदन कुमार, रामजी मांझी और संजय कुमार को गिरफ्तार कर रखा गया था. इन पांचों को शराब पीने के जुर्म में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया था. सभी को गिरफ्तार कर उत्पाद थाने के हाजत में बंद कर दिया गया था. लेकिन थाने के हाजत में ही शराब की पार्टी चलने लगी. गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही हाजत में शराब पार्टी का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद छापेमारी कर पांचों कैदियों के साथ-साथ हाजत की सुरक्षा के लिए तैनात दो पुलिसकर्मियों  सियाराम मंडल और छोटेलाल मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों सुरक्षाकर्मी होमगार्ड के जवान बताये जा रहे हैं. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये पुलिसकर्मियों औऱ कैदियों से ये पूछताछ की जा रही है कि शराब कैसे हाजत में पहुंची. क्या इस खेल में उत्पाद विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं.