1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Aug 2024 12:59:40 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में घुसकर 21 लाख रुपए लूट लिए और वहां से आराम से चलते बने।
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों ने पालीगंज के दुल्हिनबाजार स्थित कोरैया में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को अपना निशाना बनाया है। बैंक में हर दिन की तरह ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान अपराधी कस्टमर बनकर बैंक में घुसे और पिस्टल निकाल कर बैंककर्मियों और ग्राहकों को गन प्वाइंट पर ले लिया।
लोगों को बंधक बनाकर बदमाशों ने बैंक में लूटपाट की है। इस दौरान बदमाशों ने बैंक में रखे 21 लाख रुपए लूट लिए और आराम से वहां से निकल गए। बदमाशों के फरार होने के बाद बैंककर्मियों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।
अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। दिनदहाड़े लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जानकारी ले रहे हैं।